लखनऊ: कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा यूपी के कन्नौज के दो लोगों की हत्या मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भी केंद्र सरकार लगातार वहां अमन चैन का दावा करती रही.
केंद्र सरकार हमेशा से यही दावा करती आई कि कश्मीर में शांति का माहौल कायम है. लेकिन बीते 2 दिनों से कश्मीर में हो रहीं घटनाएं इस बात का सबूत है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (MP Pramod Tiwari in Lucknow) ने कहा कि कश्मीर में सरकार के दावों के उलट स्थिति है. कश्मीर में रह रहे लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए सरकार अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कश्मीरी पंडित भट्ट जी की हत्या शानिवार को आतंकवादियों ने की थी. उसके ठीक 24 घंटे बाद आतंकवादियों ने यूपी के 2 लोगों को उठाकर उनकी हत्या कर दी. उनकी गलती इतनी थी कि उन्होंने सरकार के दावों पर यकीन कर लिया.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Congress Rajya Sabha MP Pramod Tiwari) ने कहा कि जिन लोगों की हत्या हुई उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वह गरीब थे. रोजी रोटी के लिए बाहर कमाने गए थे. भाजपा सरकार लगातार दावा कर रही है कि धारा 370 और आर्टिकल 35 ए कश्मीर से हट जाने के बाद वहां अमन और चैन का माहौल है. उन लोगों ने सरकार की इस बात पर यकीन कर लिया था और यहां से कश्मीर चलें गए. आतंकवादियों ने इरादतन मार डालने की नियत से पहले ग्रेनेड फेंका और फिर जब तक वह मर नहीं गए तब तक गोलियां दागी. इस घटना में दो घरों के कमाने वाले लोग चले गए. मोदी जी नोटबंदी हो गई. अब आतंकवादी गतिविधियां खत्म हो गई हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने तो कहा था देखिए यहां चैन है अमन है, यही भरोसा इन लोगों को वहां ले गया था. प्रमोद तिवारी ने इन मृतकों के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.
कश्मीर के शोपिया में कन्नौज के दो मज़दूरों की हत्या पर मंत्री असीम अरुण ने शोक जताया है. मंत्री ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बात कर शव जल्द जहाज़ से भेजने का अनुरोध किया है. जम्मू कश्मीर के शोपिया में आतंकवादियों द्वारा कन्नौज के दो मज़दूरों की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण ने शोक संतप्त परिवार को फ़ोन कर ढांढस बंधाया है. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मंत्री अरुण ने शोपिया की पुलिस अधीक्षक तनुश्री से बात कर का जल्द पोस्टमार्टम करवाने और जहाज़ से शव भिजवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कन्नौज ज़िला प्रशासन के अधिकारियों से भी बात कर शवों को घर तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही स्थानीय विधायक व मंत्री असीम अरुण लगातार जम्मू कश्मीर पुलिस के सम्पर्क में हैं. जम्मू पुलिस के अधिकारियों ने अरुण को आश्वस्त किया है कि इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- कन्नौज मजदूर हत्याकांड, आज ही लौटनेवाले थे घर, कश्मीर से आई टारगेट किलिंग की खबर
एसपी शोपिया ने फ़ोन पर बताया कि घटना के आरोपी एक आतंकी को पुलिस ने सर्च आपरेशन के बाद गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ़्तार आतंकी के दूसरे साथियों की तलाश में पुलिस व सेना लगातार आपरेशन चला रही है. रविवार की देर रात शोपिया में आतंकवादियों ने सोते समय कन्नौज के ठाठिया थाना क्षेत्र निवासी राम सागर (50 वर्ष) और मनीष (40 वर्ष) की हत्या को आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया. दोनों कश्मीर के सेब बाग़ानों में मज़दूरी कर परिवार का पालन करते थे.