लखनऊ : हजरतगंज में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से किसानों के लिए 10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि यदि भाजपा सरकार समय रहते किसानों के हित में फैसला नहीं लेती है, तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.