लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बलिया के नाम से लगता है डर' वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि, सीएम योगी का यह बयान अमर्यादित है, मुख्यमंत्री के मुंह से यह बयान बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है. इस बयान को देने से पहले ही सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन, अब जब सीएम योगी को डर लग ही रहा है तो वे कुर्सी छोड़ दें और मठ वापस चले जाएं.
यूपी कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी में अपराध इतना बढ़ चुका है कि अब तो मुख्यमंत्री को भी डर लगने लगा है. उन्होंने सवाल किया कि, मुख्यमंत्री जी आपने पिछले तीन सालों में ये क्या कर दिया. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अपराध के आगे इतना लाचार होगा, इतना बेबस होगा कि उनको अब कार्रवाई के बजाय डर लगने लगेगा, इससे ज्यादा अमर्यादित कुछ नहीं हो सकता.
मुख्यमंत्री जी आपने ही कहा था कि अपराधी डरकर उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे या सलाखों के पीछे चले जाएंगे. लेकिन अब क्या हुआ, पिछले तीन सालों में आपने उत्तर प्रदेश में यह कैसा जंगलराज फैला दिया. उत्तर प्रदेश में अब मुख्यमंत्री को ही डर लगने लगा है. थोड़ी सी नैतिकता बची हो मुख्यमंत्री जी तो कुर्सी छोड़िए और मठ को वापस जाइए. उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगिए, पश्चाताप करिए. क्योंकि उत्तर प्रदेश को चला पाना आप के वश की बात नहीं है. बीजेपी सरकार के बस की बात नहीं है उत्तर प्रदेश में भयावह स्थिति बन चुकी है. कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, बलात्कार और डकैती जैसी घटनाएं न हो रही हों.
-अंशू अवस्थी, कांग्रेस नेता
इसे भी पढ़ें-...जब सीएम योगी ने कहा, 'बलिया का नाम लेने से डर लगता है'
सीएम योगी ने क्या कहा था
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की महिला जनप्रतिनिधियों से मुखातिब थे. उसी समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बलिया की जब एक महिला जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से बात कर रही थीं तो पहले तो उन्होंने नवरात्रि की बधाई दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा था कि 'बलिया के नाम से तो डर लगता है'