लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चार दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया. इस मौके पर कहा कि कोरोना महामारी के कारण आम महोत्सव दो वर्ष नहीं हो पाया. संकट के समय जीवन और जीविका बचाने का काम किया गया. मैं आम महोत्सव के आयोजकों को बधाई देता हूं. यूपी वालों के साथ ही देशवासी आम के गुणों से वाकिफ हैं. चटनी, अचार, मुरब्बा व आम रस खाने की आदत रहती है. अपने आप में आम पूर्ण आहार प्रदान करता है. इससे हर तरह के विटामिन मिलते हैं. उन्होंने आम के किसानों को भी बधाई दी.
सीएम ने कहा कि उर्वरक और तकनीक के साथ आम का उत्पादन होता है. इस वजह से आम तक गरीब से लेकर अमीर तक की पहुंच रहती है. बागवान किसान आएं उन्हें अच्छी जगह दी जाए यह हम सबकी जिम्मेदारी है. अपने उत्पाद को प्रदेश भर में प्रदर्शित करने का मौका दिया जा रहा है. यह आम महोत्सव चार दिन तक चलेगा. इसे और तेजी से आगे बढाने की जरूरत है. अवध शिल्प ग्राम में कभी आवंले, आम व अन्य प्रदर्शनी का केंद्र बिंदु बने यह हम सबका प्रयास होना चाहिए.
सीएम ने कहा कि आग्रेनिक आम मुझे नहीं दिखा, इसकी कमी जरूर दिखेगी. आशा है कि भविष्य में इस दिशा में विभाग और किसानों के स्तर पर काम किया जाएगा. हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमे इस दिशा में काम करना होगा. प्राकृतिक आम किसानी के बारे में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. फलदायी वृक्ष के खड़े होने और उसकी जैविक प्रवृत्ति बनाये रखने की जिम्मेदारी होनी चाहिए. इसके बारे में प्रयास और प्रचार करना होगा. लैब को भी बढ़ावा देना चाहिए.
इस मौके पर प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव में आम के प्रसंस्कृत उत्पाद एवं पौधे भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. शासन के अफसरों के अनुसार अवध शिल्पग्राम में लगने वाले आम महोत्सव में करीब दो सौ से अधिक आम की प्रजातियों के आम के स्टाल लगे हैं. उन्होंने कहा कि आम की मार्केटिंग को बढ़ाने पर संगोष्ठी होगी. दूसरे दिन कृषि यूनिवर्सिटी के अधिकारी और वैज्ञानिक भी मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ें- Miss India 2022: सिनी शेट्टी ने जीता मिस इंडिया का खिताब
राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तीसरे दिन का थीम होगा आम से जुड़े उत्पादों को कैसे बढ़ावा दें और उसके संस्करण को कैसे बढ़ावा दें. इस पर चर्चा भी होगी. आम, अमरूद, आंवला और लीची से कैसे वाइन का उत्पादन किया जाए, इसे लेकर आबकारी विभाग के साथ बातचीत की जाएगी.
ये किसान हुए सम्मानित
सीएम ने प्रगतिशील बागवानों व आम के उत्कृष्ट उत्पादक किसानों को भी सम्मानित किया, इनमें मुख्य रूप से बिजनौर के दया कृष्ण शर्मा, बस्ती के पुष्कर आदित्य सिंह, हरदोई के अजय सिंह, उन्नाव के नमित कुमार सिंह, गोरखपुर के शिवप्रताप सिंह, मुजफ्फरनगर के संदीप वर्मा, रायबरेली के अनिकेत सिंह, बाराबंकी से प्रदीप कुमार, बागपत के सचिन कुमार, सीतापुर से लक्ष्मण सिंह, लखनऊ के दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ विजय कुमार, आम की रंगीन प्रजातियों के लिए एससी शुक्ला, उपेंद्र सिंह को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इससे पहले यूपी औद्योनिक विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सीएम से की. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी अपने विचार रखते हुए खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह, निदेशक उद्यान आरके तोमर मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप