लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के विजन को देश में उत्साह और उमंग के साथ पूरा किया जा रहा है. आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा.
इसके क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुल 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे फहराए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने तय किया है कि 31 जुलाई, 2022 तक जनपद मुख्यालय तक तिरंगे भेज दिए जाएंगे. तिरंगा वितरण केन्द्रों में हर विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है. 2 करोड़ 68 लाख तिरंगे आवासीय घरों में लगाए जाएंगे. 50 लाख तिरंगों को प्रदेश में सरकारी कार्यालयों, गैर-सरकारी कार्यालयों और अन्य वाणिज्यिक संस्थानों में फहराया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः सांसद सिमरनजीत पर कार्रवाई की मांग पर अड़े जगतगुरु परमहंस आचार्य ने खत्म किया आमरण अनशन
एक झण्डा गीत ‘जयघोष’ प्रदेश ने तैयार किया है. इसके अलावा, केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी भव्यता के साथ ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाया जाएगा और प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे के लक्ष्य को दिया गया था. प्रदेश के एम.एस.एम.ई. विभाग द्वारा 2 करोड़ तिरंगे की खरीद की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है. 1 करोड़ 18 लाख तिरंगे प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों, एन.जी.ओ., निजी सिलाई केन्द्रों इत्यादि के माध्यम से बनाए जा रहे हैं. इन्हें जनपद के विकास खण्डों के स्टोर में रखा जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी को इस कार्य का प्रभारी बनाया गया है. विकास खण्ड स्तर पर बी.डी.ओ. प्रभारी अधिकारी होंगे. ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा, पंचायत सहायक, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को नए तरीके से मनाने का विजन दिया है. आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के क्रम में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम देश के बच्चों और युवाओं सहित सभी नागरिकों के मन में देशभक्ति जागृत करने का विशिष्ट आयोजन है. ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम देश और जन-जन का कार्यक्रम है.
इस अवसर पर देश के 100 करोड़ से अधिक लोग अपने घर में तिरंगा फहराएंगे. यह कार्यक्रम दुनिया का अपने स्तर का पहला कार्यक्रम है, जिसमें देशवासी देश के झण्डे को फहराएंगे और भारत माता की सेवा में समर्पित होंगे. उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की सफलता के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा तिरंगे की उपलब्धता की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, पोस्ट ऑफिस इत्यादि से तिरंगे प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सरकारों द्वारा जेम पोर्टल से तिरंगे की खरीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई, 2022 से सरकारी वेबसाइटों पर इस कार्यक्रम के ‘लोगो’ एवं ‘स्लोगन’ प्रदर्शित किए जाएं. 11 से 14 अगस्त 2022 तक स्कूलों में प्रभात फेरी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. 13 अगस्त, 2022 को लोग अपने घर में झण्डा फहराकर अपनी फोटो पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने तथा देश की सुरक्षा और समृद्धि से जोड़ने की हम सबकी जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को पूर्ण कर हम लोगों के मन में नई देशभक्ति जगाने में सफल होंगे. इस प्रकार हर घर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप