मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था की 300 करोड़ वीं भोजन थाली स्कूली बच्चों को दी.
मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था ने प्रयागराज कुंभ में भी हजारों लोगों को हर रोज भोजन उपलब्ध कराया है. प्रयागराज में संस्था की बड़ी भूमिका रही और 300 करोड़ वीं थाली का वितरण आज प्रधानमंत्री के हाथों द्वारा बच्चों को दिया गया. स्मृति महोत्सव का भी अनावरण प्रधानमंत्री जी ने किया है.
मुख्यमंत्री ने अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को भोजन थाली उपलब्ध कराने को लेकर अक्षय पात्र संस्था आज 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह संस्था हर रोज 17 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है.