ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री भी शामिल: संजय सिंह - lucknow news

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. सरकार बौखलाई हुई है, उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और नोटिस भेजी जा रही है.

cm involved in jal jeevan mission scam says aap mp sanjay singh
cm involved in jal jeevan mission scam says aap mp sanjay singh
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:30 PM IST

लखनऊ: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं, इसीलिए सरकार बौखलाहट की स्थिति है. उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. नोटिस भेजी जा रही हैं. जल जीवन मिशन में जिन ठेकेदारों को कार्य दिए गए हैं, उसमें उत्तर प्रदेश का एक भी ठेकेदार शामिल नहीं है. जल जीवन मिशन में जल निगम से भी तीन गुना अधिक दरों पर काम दिया गया है.

योगी सरकार का भ्रष्टाचार उजागर करते आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मैं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से पूछना चाहता हूं कि सरकार के दो विभागों में एक ही काम के रेट में जमीन-आसमान का फर्क क्यों है. ये घोटाला नहीं तो और क्या है. जलशक्ति मंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ आप मटका फोड़ो आंदोलन करेगी. उत्तर प्रदेश से बाहर की कंपनियों के साथ मिलकर मंत्री ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है. जल निगम के आंकड़े जल जीवन मिशन में महाघोटाले की गवाही दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी का दावा
आम आदमी पार्टी का दावा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी मटका फोड़ आंदोलन शुरू करेगी. इस दौरान जल जीवन मिशन में हुए घोटाले और उसमें मुख्यमंत्री व उनके करीबी मंत्री के साथ अधिकारियों की संलिप्तता को भी उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कैसी विडंबना है कम जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री ने लखनऊ का डीएम बनाया है, उसके पास लखीमपुर और बरेली में 1000 बीघा जमीन है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जल निगम के पंजीकृत ठेकेदार, जो काम 30% कम दरों पर काम कर रहे थे, वही काम जल जीवन मिशन में जिन कंपनियों को काम दिया गया, वह आधे प्रतिशत से भी कम दरों पर काम कर रही हैं. जिन कंपनियों को काम दिए गए, उनमें उत्तर प्रदेश का एक भी ठेकेदार शामिल नहीं है. यूपी के ठेकेदार काम ना कर सकें, इसके लिए नियम और शर्तें बदली गईं और उनका पंजीकरण नवीनीकृत नहीं किया गया. उन्होंने एक-एक कर जल निगम में पंजीकृत ठेकेदारों के काम गिनाए और बताया कि वह कितनी कम दरों पर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने उन कंपनियों का भी ब्यौरा दिया जो आधे प्रतिशत से भी कम दर पर काम कर रही हैं. इन कार्यों में करोड़ों का घोटाला किया गया.

पत्रकारों को संबोधित करते संजय सिंह
पत्रकारों को संबोधित करते संजय सिंह

ये भी पढ़ें- नेताओं के वादे निकले झूठे, पिछले 20 साल से गड्ढों में सड़क ढूंढ रहे ग्रामीण

संजय सिंह ने वो पत्र भी पत्रकारों को दिखाया, जिसे अधीक्षण अभियंता आलोक सिन्हा ने जारी किया था. इसमें लिखा गया था कि रश्मि मैटेलिक की पाइप गुणवत्तापूर्ण है और खरीदा जा सकता है. उनका कहना था कि काम कर रही कंपनियों पर रश्मि मैटेलिक से ही पाइप खरीदने के लिए दबाव डाला गया. उन्होंने कहा कि यह घोटाला एनआरएचएम से कहीं बड़ा घोटाला है. मंत्री और अधिकारियों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है. उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. 25 अगस्त को पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर मटका फोड़ आंदोलन आम आदमी पार्टी लोगों को जल जीवन घोटाले के बारे में बताएगी.


ये भी पढ़ें- जेलों में मिलेगा एचआईवी का इलाज, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद UP में शुरू हुई पहल

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार से कोई भी समझौता नहीं करेगी. उन्होंने जितने भी घोटालों का पर्दाफाश किया है, उसकी जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की जांच के लिए लोकायुक्त से शिकायत की गई है. उन्हें घोटाले का पूरा विवरण सौंपा गया है. जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएंगे.

लखनऊ: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं, इसीलिए सरकार बौखलाहट की स्थिति है. उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. नोटिस भेजी जा रही हैं. जल जीवन मिशन में जिन ठेकेदारों को कार्य दिए गए हैं, उसमें उत्तर प्रदेश का एक भी ठेकेदार शामिल नहीं है. जल जीवन मिशन में जल निगम से भी तीन गुना अधिक दरों पर काम दिया गया है.

योगी सरकार का भ्रष्टाचार उजागर करते आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मैं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से पूछना चाहता हूं कि सरकार के दो विभागों में एक ही काम के रेट में जमीन-आसमान का फर्क क्यों है. ये घोटाला नहीं तो और क्या है. जलशक्ति मंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ आप मटका फोड़ो आंदोलन करेगी. उत्तर प्रदेश से बाहर की कंपनियों के साथ मिलकर मंत्री ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है. जल निगम के आंकड़े जल जीवन मिशन में महाघोटाले की गवाही दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी का दावा
आम आदमी पार्टी का दावा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी मटका फोड़ आंदोलन शुरू करेगी. इस दौरान जल जीवन मिशन में हुए घोटाले और उसमें मुख्यमंत्री व उनके करीबी मंत्री के साथ अधिकारियों की संलिप्तता को भी उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कैसी विडंबना है कम जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री ने लखनऊ का डीएम बनाया है, उसके पास लखीमपुर और बरेली में 1000 बीघा जमीन है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जल निगम के पंजीकृत ठेकेदार, जो काम 30% कम दरों पर काम कर रहे थे, वही काम जल जीवन मिशन में जिन कंपनियों को काम दिया गया, वह आधे प्रतिशत से भी कम दरों पर काम कर रही हैं. जिन कंपनियों को काम दिए गए, उनमें उत्तर प्रदेश का एक भी ठेकेदार शामिल नहीं है. यूपी के ठेकेदार काम ना कर सकें, इसके लिए नियम और शर्तें बदली गईं और उनका पंजीकरण नवीनीकृत नहीं किया गया. उन्होंने एक-एक कर जल निगम में पंजीकृत ठेकेदारों के काम गिनाए और बताया कि वह कितनी कम दरों पर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने उन कंपनियों का भी ब्यौरा दिया जो आधे प्रतिशत से भी कम दर पर काम कर रही हैं. इन कार्यों में करोड़ों का घोटाला किया गया.

पत्रकारों को संबोधित करते संजय सिंह
पत्रकारों को संबोधित करते संजय सिंह

ये भी पढ़ें- नेताओं के वादे निकले झूठे, पिछले 20 साल से गड्ढों में सड़क ढूंढ रहे ग्रामीण

संजय सिंह ने वो पत्र भी पत्रकारों को दिखाया, जिसे अधीक्षण अभियंता आलोक सिन्हा ने जारी किया था. इसमें लिखा गया था कि रश्मि मैटेलिक की पाइप गुणवत्तापूर्ण है और खरीदा जा सकता है. उनका कहना था कि काम कर रही कंपनियों पर रश्मि मैटेलिक से ही पाइप खरीदने के लिए दबाव डाला गया. उन्होंने कहा कि यह घोटाला एनआरएचएम से कहीं बड़ा घोटाला है. मंत्री और अधिकारियों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है. उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. 25 अगस्त को पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर मटका फोड़ आंदोलन आम आदमी पार्टी लोगों को जल जीवन घोटाले के बारे में बताएगी.


ये भी पढ़ें- जेलों में मिलेगा एचआईवी का इलाज, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद UP में शुरू हुई पहल

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार से कोई भी समझौता नहीं करेगी. उन्होंने जितने भी घोटालों का पर्दाफाश किया है, उसकी जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की जांच के लिए लोकायुक्त से शिकायत की गई है. उन्हें घोटाले का पूरा विवरण सौंपा गया है. जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएंगे.

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.