लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों को संविदा पर भर्ती करने के लिए नियम व शर्ते तय कर दी गई हैं. सेवानिवृत कर्मियों को चार अलग-अलग पदों पर भर्ती करने पर मुहर लगी है. इन कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती के लिए पूर्व में मिल रहे वेतनमान के आधार पर वेतन दिए जाने की योजना बनाई गई है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेवानिवृत नियमित कर्मचारियों को संविदा पर मानदेय तय करते हुए भर्ती की मंजूरी दी है. प्रदेश भर के क्षेत्रों को संविदा पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. सभी क्षेत्र अपने हिसाब से रिटायर्ड संविदाकर्मियों की भर्ती कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर आवश्यकता के हिसाब से संविदा पर भर्ती होगी. चार विभिन्न पदों पर रिटायर हो चुके नियमित कर्मी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जरूरत के मुताबिक प्रार्थना पत्र पर अफसर फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें-लखनऊ : रविवार को नहीं दिखा ईद का चांद
पदनाम वेतनमान प्रतिमाह वेतन
क्लर्क संवर्ग- 2000 से अधिक 14,900
लिपिकीय संवर्ग- 2400 से 12,400
ड्राइवर कंडक्टर- 1900 से 12,400
लेखा संवर्ग 4200 ग्रेड पे 18,000
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप