लखनऊ: जिले की 22 तरह की क्रॉनिक इंफेक्शन डिजीज की रिपोर्ट ऑनलाइन दिल्ली आईएचआईपी सेंटर पर भेजी जाएगी. दिल्ली से आईएचआईपी की 6 सदस्य टीम ने सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
लखनऊ में 22 तरह की क्रॉनिक डिजीज की रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. जिसके लिए दिल्ली से आई टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अपनी टीम और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज यादव के साथ बैठकर पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की.
ऑनलाइन भेजी जाएगी रिपोर्ट
क्रॉनिक बीमारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए 8 कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती की जाएगी. इंटीग्रेट हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफॉर्म आईएचआईपी जिले में होने वाली क्रॉनिक डिजीज की रिपोर्ट करेगी. अभी तक जारी रिपोर्ट बोर्ड दिल्ली नहीं भेजी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः आबकारी सिपाही परीक्षा पर्चा लीक मामले में अंतिम रिपोर्ट को चुनौती
आईएचआईपी की 6 सदस्य टीम ने जिले में 22 क्रॉनिक डिजीज का रिकॉर्ड भी लिया है. आने वाले दिनों मे डॉक्टरों और कर्मचारी को रिपोर्ट देनी होगी.