ETV Bharat / city

मुख्य सचिव ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा, दिये जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:23 PM IST

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नमामि गंगे एवं ग्रामीण योजना जलापूर्ति, कृषि, नियोजन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नमामि गंगे एवं ग्रामीण योजना जलापूर्ति, कृषि, नियोजन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में 38 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसके अलावा साढ़े 3 करोड़ बूस्टर डोज आम जनमानस ने लगवा ली है. उन्होंने सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 सितंबर से पहले पद्म अवार्ड के लिए पोर्टल पर सामाजिक कार्य करने वाले ऐसे लोगों के नाम को अपलोड कर दिये जाएं, जिन्होंने जिलों में निःस्वार्थ भाव से कार्य किया हो. उन्होंने कहा कि यूपी में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. 18 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम होगा. 19 सितंबर को भारत सरकार द्वारा जनकल्याण हित में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता मिशन सहित अन्य क्षेत्रों में जो कार्य हुए उसकी प्रदर्शनी सभी जनपदों में लगाई जाएगी. 20 सितंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 21 सितंबर को अमृत सरोवर का कार्यक्रम किया जाएगा. 22 सितंबर को जल ही जीवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी जनपदों में 23 सितंबर को एमएसएमई के माध्यम से लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम किया जाएगा. 24 सितंबर को कृत्रिम अंग उपकरणों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर सूचना विभाग द्वारा सभी जनपदों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

26 सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्नता में एकता (एक भारत, श्रेष्ठ भारत) का कार्यक्रम किया जाएगा. 29 सितंबर को सभी जनपदों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. 30 सितंबर को टीबी मुक्त अभियान चलाया जाएगा. 1 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा. 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी कार्यक्रम या अभियान चलाये जाएंगे उन सभी की फोटो तथा वीडियो नमो एप या विभागीय ट्विटर पर अपलोड किया जाए. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपदों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके पूर्व गौतमबुद्धनगर डीएम ने स्टाम्प एवं पंजीयन के विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि जनपद में ई-रेंट एग्रीमेंट शुरू किया गया है. शहर में ई-रेंट एग्रीमेंट के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे उनके जीवनशैली को इज ऑफ लिविंग के तहत और भी सरल बनाया जा सके तथा उन्हें सम्बन्धित कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पडें. इसी क्रम में गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर के विषय पर अवगत कराया.

वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है. मानव जीवन का आधार जल है, लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा है. जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके. जिले में तालाबों का सुंदरीकरण किया जा रहा है. शहर के सबसे पुराने तालाबों में से एक पक्का तालाब का सुंदरीकरण किया गया है. इसके साथ ही उस्मानगढ़ी में तालाब विकसित करने का कार्य किया गया है. इसी क्रम में वाराणसी मंडलायुक्त ने एग्री एक्सपोर्ट हब के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वाराणसी सहित पूर्वांचल के प्रगतिशील किसानों के कृषि उत्पादों को खाड़ी देशों, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में हजारों टन फल, सब्जी और अनाजों का निर्यात किया गया है. विदेशों में बनारसी सब्जियों और अनाज की बढ़ रही मांग को देखते हुए पूर्वांचल के किसान उसी हिसाब से खेतों में पैदावार कर रहे हैं. इसके अलावा किसानों को निर्यात से जुड़ी आधुनिक जानकारी, खेती करने की आधुनिक तकनीक के बारे में भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, भाजपा के विचार के अलावा भारत में सारे राजनैतिक विचार विदेशी

बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, नमामि गंगे विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव नियोजन आलोक कुमार समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद की तीन संपत्तियां आज होंगी कुर्क

लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नमामि गंगे एवं ग्रामीण योजना जलापूर्ति, कृषि, नियोजन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में 38 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसके अलावा साढ़े 3 करोड़ बूस्टर डोज आम जनमानस ने लगवा ली है. उन्होंने सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 सितंबर से पहले पद्म अवार्ड के लिए पोर्टल पर सामाजिक कार्य करने वाले ऐसे लोगों के नाम को अपलोड कर दिये जाएं, जिन्होंने जिलों में निःस्वार्थ भाव से कार्य किया हो. उन्होंने कहा कि यूपी में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. 18 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम होगा. 19 सितंबर को भारत सरकार द्वारा जनकल्याण हित में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता मिशन सहित अन्य क्षेत्रों में जो कार्य हुए उसकी प्रदर्शनी सभी जनपदों में लगाई जाएगी. 20 सितंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 21 सितंबर को अमृत सरोवर का कार्यक्रम किया जाएगा. 22 सितंबर को जल ही जीवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी जनपदों में 23 सितंबर को एमएसएमई के माध्यम से लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम किया जाएगा. 24 सितंबर को कृत्रिम अंग उपकरणों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर सूचना विभाग द्वारा सभी जनपदों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

26 सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्नता में एकता (एक भारत, श्रेष्ठ भारत) का कार्यक्रम किया जाएगा. 29 सितंबर को सभी जनपदों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. 30 सितंबर को टीबी मुक्त अभियान चलाया जाएगा. 1 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा. 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी कार्यक्रम या अभियान चलाये जाएंगे उन सभी की फोटो तथा वीडियो नमो एप या विभागीय ट्विटर पर अपलोड किया जाए. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपदों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके पूर्व गौतमबुद्धनगर डीएम ने स्टाम्प एवं पंजीयन के विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि जनपद में ई-रेंट एग्रीमेंट शुरू किया गया है. शहर में ई-रेंट एग्रीमेंट के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे उनके जीवनशैली को इज ऑफ लिविंग के तहत और भी सरल बनाया जा सके तथा उन्हें सम्बन्धित कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पडें. इसी क्रम में गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर के विषय पर अवगत कराया.

वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है. मानव जीवन का आधार जल है, लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा है. जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके. जिले में तालाबों का सुंदरीकरण किया जा रहा है. शहर के सबसे पुराने तालाबों में से एक पक्का तालाब का सुंदरीकरण किया गया है. इसके साथ ही उस्मानगढ़ी में तालाब विकसित करने का कार्य किया गया है. इसी क्रम में वाराणसी मंडलायुक्त ने एग्री एक्सपोर्ट हब के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वाराणसी सहित पूर्वांचल के प्रगतिशील किसानों के कृषि उत्पादों को खाड़ी देशों, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में हजारों टन फल, सब्जी और अनाजों का निर्यात किया गया है. विदेशों में बनारसी सब्जियों और अनाज की बढ़ रही मांग को देखते हुए पूर्वांचल के किसान उसी हिसाब से खेतों में पैदावार कर रहे हैं. इसके अलावा किसानों को निर्यात से जुड़ी आधुनिक जानकारी, खेती करने की आधुनिक तकनीक के बारे में भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, भाजपा के विचार के अलावा भारत में सारे राजनैतिक विचार विदेशी

बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, नमामि गंगे विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव नियोजन आलोक कुमार समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद की तीन संपत्तियां आज होंगी कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.