लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को रिटायरमेंट से मात्र एक हफ्ते पहले एलडीए से हटा दिया गया. वहीं मुख्य अभियंता को दूसरी जगह संबद्ध कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लखनऊ मंडल के आयुक्त रंजन कुमार के बटलर पैलेस स्थित आवास में मरम्मत की जानी थी. इस मरम्मत की फाइल पर मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने आपत्ति लगा दी थी. ब्यूरोक्रेसी में यह चर्चा जोरों पर है कि लखनऊ मंडल आयुक्त के आवास की फिजूलखर्ची को लेकर सजा मुख्य अभियंता को मिल गई.
गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रहे इंदु शेखर सिंह का रिटायरमेंट 30 जून को होना है. रिटायरमेंट से ठीक सात दिन पहले ही उनको एलडीए से हटाकर आवास बंधु से संबद्ध कर दिया गया. शासन के इस निर्णय पर अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं. एलडीए अध्यक्ष/आयुक्त लखनऊ के आवास A-3 बटलर पैलेस में रुपये 81,79,306,00 अवस्थापना निधि से मरम्मत होने का प्रस्ताव है. जिस पर इन्दु शेखर सिंह ने दो दिन पहले आपत्ति लगाई थी.
मुख्य अभियंता ने 21 जुलाई को इस कार्य को अवस्थापना निधि से कराने पर आपत्ति लगाई थी. बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से लगातार इन्दु शेखर सिंह विवादों में घिरे रहे, लेकिन किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप