लखनऊ: विशेष पॉलीटेक्निक में विभिन्न डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स वर्ष 2022-23 की प्रवेश परीक्षा अब 27 से 30 जून के बीच होगी. पहले यह छह से 10 जून के बीच होनी थी. यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने दी है. प्रवेश-पत्र 20 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं, अभ्यर्थी उस दिन अन्य परीक्षा होने की स्थिति में अपनी परीक्षा तिथि भी संशोधित करवा सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख भी 17 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल और फिर 5 मई की गई है. जिसमें कुल आवेदन 267139 आए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 302066 था.
प्रदेश में 154 राजकीय, 19 ऐडेड और 1177 निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों की 2,28,527 सीटों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कराए गए थे. जानकारों का कहना है कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए जितने आवेदन आते हैं, उससे आधी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं. पिछले वर्ष कुल सीट 228527 के लिए 302066 आवेदन प्राप्त हुए थे. परीक्षा में 187695 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिनमें से 174770 परीक्षार्थी अर्ह पाए गए थे. जिसके बाद ऑन द स्पॉट दाखिले की प्रक्रिया शुरू करानी पड़ी थी.
पोर्टल पर दिया जाएगा लिंक : अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए मॉक टेस्ट के लिए लिंक भी पोर्टल पर दिया जाएगा. प्रवेश-पत्र पर भी लिंक अंकित होगा. कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित निर्देश के लिए वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : यूपी में नहीं हुआ कोई भी पर्चा लीक, विपक्ष का सदन से वॉक आउट
परिवर्तन की सूचना ई-मेल से : प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के समय अन्य परीक्षाएं होने की दशा में पहली बार परिषद परीक्षा तिथि बदलने का विकल्प उपलब्ध कराने जा रही है. परीक्षा अवधि में अगर किसी अभ्यर्थी की कोई अन्य परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालिटेक्निक)- 2022 वाले दिन हो तो ऐसी दशा में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि परिवर्तन के लिए ई-मेल upjee2022 exam@gmail.com कर उस परीक्षा का प्रवेश पत्र अटैच कर परीक्षा तिथि परिवर्तन का अनुरोध कर सकेंगे. परिषद द्वारा अभ्यर्थी के आवेदन पर विचार कर परीक्षा तिथि परिवर्तित कर दी जाएगी. इसकी सूचना ई-मेल से ही दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप