ETV Bharat / city

प्रेस क्लब भवन के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने पूछा, पिछले साल हुई जांच रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की

यह आदेश जस्टिस राकेश श्रीवास्तव व जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम की बेंच ने पत्रकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की रिट याचिका पर पारित किया है.

etv bharat
हाईकोर्ट लखनऊ
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:20 PM IST

लखनऊः इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अयोध्या जनपद के प्रेस क्लब भवन के दुरूपयोग मामले में जिलाधिकारी अयोध्या से पूछा है कि इस मामले में गठित की गई जांच टीम की 14 जून 2021 की रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की गई है. न्यायालय ने सरकारी वकील को इस सम्बंध में निर्देश प्राप्त करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह में सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया है.

यह आदेश जस्टिस राकेश श्रीवास्तव व जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम की बेंच ने पत्रकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की रिट याचिका पर पारित किया है. याची के अधिवक्ता योगेश सोमवंशी ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि अयोध्या स्थित प्रेस क्लब भवन एक सरकारी सम्पत्ति है. जिसका धड़ल्ले से व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. इस सम्बंध में याची की 19 जनवरी 2021 की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 20 मार्च 2021 को एडीएम (वित्त व राजस्व), सचिव, विकास प्राधिकरण व उप-निदेशक सूचना की टीम गठित कर जांच का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: मनमाना टेंडर पाने के लिए एलडीए ठेकेदारों में भिड़ंत, मुख्य अभियंता कार्यालय में जमकर चले लात-घूसे

उक्त टीम ने जांच पूरी कर 14 जून 2021 को रिपोर्ट भी सौंप दी. जिसमें याची की शिकायत सही पाई गई. यही नहीं जांच टीम ने प्रेस क्लब के कोष में भी भारी गड़बड़ी पाई. जांच टीम ने अपनी संस्तुति में कहा है कि व्यवसायिक इस्तेमाल की पूरी राशि जिम्मेदार व्यक्ति से वसूल की जाए. याची की ओर से दलील दी गई कि उक्त जांच रिपोर्ट आने के एक साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अयोध्या जनपद के प्रेस क्लब भवन के दुरूपयोग मामले में जिलाधिकारी अयोध्या से पूछा है कि इस मामले में गठित की गई जांच टीम की 14 जून 2021 की रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की गई है. न्यायालय ने सरकारी वकील को इस सम्बंध में निर्देश प्राप्त करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह में सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया है.

यह आदेश जस्टिस राकेश श्रीवास्तव व जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम की बेंच ने पत्रकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की रिट याचिका पर पारित किया है. याची के अधिवक्ता योगेश सोमवंशी ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि अयोध्या स्थित प्रेस क्लब भवन एक सरकारी सम्पत्ति है. जिसका धड़ल्ले से व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. इस सम्बंध में याची की 19 जनवरी 2021 की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 20 मार्च 2021 को एडीएम (वित्त व राजस्व), सचिव, विकास प्राधिकरण व उप-निदेशक सूचना की टीम गठित कर जांच का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: मनमाना टेंडर पाने के लिए एलडीए ठेकेदारों में भिड़ंत, मुख्य अभियंता कार्यालय में जमकर चले लात-घूसे

उक्त टीम ने जांच पूरी कर 14 जून 2021 को रिपोर्ट भी सौंप दी. जिसमें याची की शिकायत सही पाई गई. यही नहीं जांच टीम ने प्रेस क्लब के कोष में भी भारी गड़बड़ी पाई. जांच टीम ने अपनी संस्तुति में कहा है कि व्यवसायिक इस्तेमाल की पूरी राशि जिम्मेदार व्यक्ति से वसूल की जाए. याची की ओर से दलील दी गई कि उक्त जांच रिपोर्ट आने के एक साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.