ETV Bharat / city

हमारा अभी BJP से गठबंधन है, भविष्य में किसके साथ होगा यह नहीं कह सकते: अनुप्रिया पटेल - lucknow news in hindi

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की. लखनऊ में अनुप्रिया पटेल ने कहा मौजूदा समय में अपना दल का बीजेपी के साथ गठबंधन है. भविष्य में किसके साथ होगा, ये कहना मुश्किल है.

अखिलेश यादव पर लखनऊ में अनुप्रिया पटेल
अखिलेश यादव पर लखनऊ में अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:16 PM IST

लखनऊ: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हमारा गठबंधन अभी भारतीय जनता पार्टी के साथ है. भविष्य में किसके साथ होगा, ये अभी नहीं बता सकती हूं. राजनीति संभावनाओं का खेल है और संभावनाएं कहीं भी ले जा सकती हैं. फिलहाल हम चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीटों को लेकर बातचीत अभी जारी है. इसका खुलासा अभी नहीं करेंगे.


अपना दल कार्यालय लखनऊ में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि असली और नकली अपना दल पर मुहर जनता लगाएगी. पिछले तीन चुनाव में जनता अपना फैसला सुना चुकी है. आगे भी जनता इस पर मुहर लगाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वे जमकर लड़ाई करें, हम भी संघर्ष करेंगे. कितनी सीटें होंगी, इसकी घोषणा हम बाद में करेंगे. भाजपा से कितनी सीट मिलेंगी, अभी बातचीत जारी है. बाकी संख्या को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.

विकास योजनाओं पर अखिलेश यादव के दावे को लेकर अपना दल अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पार्टी शुरू करे, विकास तो विकास होगा. विकास बहुत हुआ है. हर जिले में मेडिकल कालेज बना है. विकास सतत प्रक्रिया है, जो एक दल की सरकार से दूसरे दल को जाएगी. साम्प्रदायिक आधार पर सरकार का व्यवहार कैसा रहा, इसको लेकर हम यही कहेंगे कि जनता इसका जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि हम अपनी उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जाएंगे. हमने दबे कुचले वर्गों की आवाज उठाई है. आगे गठबंधन किसके साथ होगा, यह तय नहीं है. काम रुकना नहीं चाहिए. मथुरा को लेकर केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हम अपनी-अपनी विचारधारा पर चलते हैं. वो मथुरा काशी की बात करते हैं. हम जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं.


ये भी पढ़ें- Amethi: जगदीशपुर विधानसभा सीट की डेमोग्राफिक रिपोर्ट, कांग्रेस का रहा है गढ़, 2017 में बीजेपी ने लगाई थी सेंध


प्रियंका गांधी पर अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel on Priyanka Gandhi) ने कहा कि हमारे यहां महिलाओं को आगे बढ़ाया जाता है. जहां तक सीटों का विषय है, पिछली बार 11 सीट महिलाएं जीती थीं. इस पर चर्चा जारी है. अपना दल को लेकर लोग काफी सकारात्मक हैं. हम संघर्ष का ब्यौरा लेकर जाएंगे. महंगाई बड़ा मुद्दा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हमारा गठबंधन अभी भारतीय जनता पार्टी के साथ है. भविष्य में किसके साथ होगा, ये अभी नहीं बता सकती हूं. राजनीति संभावनाओं का खेल है और संभावनाएं कहीं भी ले जा सकती हैं. फिलहाल हम चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीटों को लेकर बातचीत अभी जारी है. इसका खुलासा अभी नहीं करेंगे.


अपना दल कार्यालय लखनऊ में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि असली और नकली अपना दल पर मुहर जनता लगाएगी. पिछले तीन चुनाव में जनता अपना फैसला सुना चुकी है. आगे भी जनता इस पर मुहर लगाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वे जमकर लड़ाई करें, हम भी संघर्ष करेंगे. कितनी सीटें होंगी, इसकी घोषणा हम बाद में करेंगे. भाजपा से कितनी सीट मिलेंगी, अभी बातचीत जारी है. बाकी संख्या को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.

विकास योजनाओं पर अखिलेश यादव के दावे को लेकर अपना दल अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पार्टी शुरू करे, विकास तो विकास होगा. विकास बहुत हुआ है. हर जिले में मेडिकल कालेज बना है. विकास सतत प्रक्रिया है, जो एक दल की सरकार से दूसरे दल को जाएगी. साम्प्रदायिक आधार पर सरकार का व्यवहार कैसा रहा, इसको लेकर हम यही कहेंगे कि जनता इसका जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि हम अपनी उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जाएंगे. हमने दबे कुचले वर्गों की आवाज उठाई है. आगे गठबंधन किसके साथ होगा, यह तय नहीं है. काम रुकना नहीं चाहिए. मथुरा को लेकर केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हम अपनी-अपनी विचारधारा पर चलते हैं. वो मथुरा काशी की बात करते हैं. हम जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं.


ये भी पढ़ें- Amethi: जगदीशपुर विधानसभा सीट की डेमोग्राफिक रिपोर्ट, कांग्रेस का रहा है गढ़, 2017 में बीजेपी ने लगाई थी सेंध


प्रियंका गांधी पर अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel on Priyanka Gandhi) ने कहा कि हमारे यहां महिलाओं को आगे बढ़ाया जाता है. जहां तक सीटों का विषय है, पिछली बार 11 सीट महिलाएं जीती थीं. इस पर चर्चा जारी है. अपना दल को लेकर लोग काफी सकारात्मक हैं. हम संघर्ष का ब्यौरा लेकर जाएंगे. महंगाई बड़ा मुद्दा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.