लखनऊ: राजधानी के आईटी कॉलेज में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सोमवार को छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे. उन्होंने कहा कि आईटी कॉलेज की छात्राओं ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. यहां छात्राओं को शिक्षा के साथ में संस्कार भी मिलता हैं. यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान साकार हो रहा है.
इन्हें मिला टैबलेट
इस कार्यक्रम में जयंती त्रिपाठी, पूनम पाठक, प्रकृति निगम, प्रिया सिंह, पारुल सिंह, लैंसी प्रकाश, एश्वर्या लक्ष्मी, आकांक्षा वर्मा, मुस्कान यादव, नैना कुमारी, पार्थिवी रामेन्द्र विश्वकर्मा, सृष्टि द्विवेदी, सिंधूजा साजन, सिमरन कौर, माधवी, शिवांगी मिश्रा, प्रिया चतुर्वेदी और मुदिता शुक्ला को टैबलेट दिया गया.
इन्हें मिला स्मार्टफोन
वहीं देवांशी सिंह, आकांक्षा सिंह, प्रियंका स्टिफन, सृष्टि राज श्रीवास्तव, वैशाली भट्ट, अनुप्रिया प्रसाद, सुधिक्षा सिंह, इशिता सिंह, जान्हवी मिश्रा, कल्पना तिवारी, मनमीत कौर, आयुषी पाण्डेय और विदिशा गौतम को स्मार्टफोन दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप