ETV Bharat / city

यूपी सरकार ने साढ़े चार साल में 22.54 लाख प्रधानमंत्री आवास दिए: राजेंद्र सिंह

लखनऊ में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह की प्रेस कांफ्रेंस हुई. ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि आवास+ ऐप से प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है.

rajendra pratap singh on pm awas
rajendra pratap singh on pm awas
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने सोमवार प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 से अब तक 22.54 लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका है. बाकी आवास निर्माणाधीन हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा से लेकर कोरोना के समय तक और ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार को सफलता मिली है.

लखनऊ में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत पिछले 4 वर्षों में बड़ी संख्या में मानव दिवस का सृजन किया गया. 246.55 लाख परिवारों को रोजगार दिया गया. 302.99 लाख श्रमिकों को रोजगार मिला. इसके अलावा सरकार ने भूमि विकास, व्यक्तिगत लाभार्थी और जल संरक्षण पर भी बेहतरीन काम किया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में करीब 2 वर्ष का समय बीता. इसके बावजूद मनरेगा की रफ्तार नहीं रुकी और लगातार काम दिया जाता रहा. उत्तर प्रदेश इसमें अव्वल रहा.


उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संपर्क मार्ग, आरसीसी रोड का निर्माण 278.45 किलोमीटर किया गया. 12,071 सोलर लाइट लगाई गईं. 579 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत की गई. 212 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए. 486 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया. 85 वाटर एटीएम लगाए गए. 116 आरओ प्लांट लगाए गए. 65 मिड डे मील हॉल बनाए गए. 69 चेक डैम का निर्माण किया गया. 45 मैरिज हॉल बनाए गए और 39 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने किया.

ये भी पढ़ें- जानिए गुरुकुल से संस्कृत शिक्षा लेकर IPS बने डीके ठाकुर कैसे कर रहे हैं अपराध नियंत्रण के लिए काम


राजेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 58 साल से अधिक लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों की महिलाओं को कुल 5,52,673 स्वयं सहायता समूह 25,205 ग्राम संगठनों एवं 1,387 संकुल स्तरीय संघ सरकारी योजनाओं से जोड़े गए हैं. आजीविका संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 3,58,404 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड 2,27,164 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि से लाभान्वित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने सोमवार प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 से अब तक 22.54 लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका है. बाकी आवास निर्माणाधीन हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा से लेकर कोरोना के समय तक और ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार को सफलता मिली है.

लखनऊ में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत पिछले 4 वर्षों में बड़ी संख्या में मानव दिवस का सृजन किया गया. 246.55 लाख परिवारों को रोजगार दिया गया. 302.99 लाख श्रमिकों को रोजगार मिला. इसके अलावा सरकार ने भूमि विकास, व्यक्तिगत लाभार्थी और जल संरक्षण पर भी बेहतरीन काम किया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में करीब 2 वर्ष का समय बीता. इसके बावजूद मनरेगा की रफ्तार नहीं रुकी और लगातार काम दिया जाता रहा. उत्तर प्रदेश इसमें अव्वल रहा.


उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संपर्क मार्ग, आरसीसी रोड का निर्माण 278.45 किलोमीटर किया गया. 12,071 सोलर लाइट लगाई गईं. 579 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत की गई. 212 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए. 486 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया. 85 वाटर एटीएम लगाए गए. 116 आरओ प्लांट लगाए गए. 65 मिड डे मील हॉल बनाए गए. 69 चेक डैम का निर्माण किया गया. 45 मैरिज हॉल बनाए गए और 39 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने किया.

ये भी पढ़ें- जानिए गुरुकुल से संस्कृत शिक्षा लेकर IPS बने डीके ठाकुर कैसे कर रहे हैं अपराध नियंत्रण के लिए काम


राजेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 58 साल से अधिक लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों की महिलाओं को कुल 5,52,673 स्वयं सहायता समूह 25,205 ग्राम संगठनों एवं 1,387 संकुल स्तरीय संघ सरकारी योजनाओं से जोड़े गए हैं. आजीविका संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 3,58,404 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड 2,27,164 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि से लाभान्वित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.