लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अवैध तरीके से निर्मित भवनों के खिलाफ बुलडोजर अभियान जारी है. रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चिनहट क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत पर बुलडोजर चला दिया. इस इमारत पर ये कार्रवाई इसलिए भी खास कही जा सकती है क्योंकि जिस शख्स की यह तीन मंजिला इमारत है, वह कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इधर, उसने एलडीए से मकान का नक्शा भी पास ही नहीं कराया और तीन मंजिला घर बना डाला. इसे लेकर अब सरकार ने सख्त कार्रवाई की है.
चिनहट के सतरिख रोड स्थित देवराजी विहार में रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम एक तीन मंजिला घर ढहाने बुलडोजर के साथ जा पहुंची. आसपास के लोग यह देखकर वहां पर इकट्ठा हो गए. वजह थी कि ये घर गोरखपुर में मानीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का था जो फिलहाल जेल में है. तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह ने चिनहट इलाके में एलडीए से बिना नक्शा पास कराए 900 स्क्वायर फीट पर तीन मंजिला आलीशान मकान बना लिया था.
इसे भी पढ़ेंः अवैध निर्माण पर चला 'बाबा का बुलडोजर', मचा हड़कंप...
एलडीए के अधिकारियों ने रविवार को उसके घर पर कार्रवाई शुरू की. तीन मंजिला भवन पर बुलडोजर चला और इसे टुकड़ों में तोड़ दिया गया. 31 मार्च को ही एलडीए की तरफ से पुलिस कमिश्नर से बड़ी संख्या में इस भवन को ढहाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी. पुलिस कमिश्नर की तरफ से रविवार को पुलिस बल उपलब्ध करा दिया गया जिसके बाद एलडीए के अफसरों ने तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के घर पर एलडीए का बुलडोजर चला दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप