लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. मायावती ने ट्वीट कर उम्मीद जाहिर की है कि जनसमर्थन से ऐसा यकीन हो रहा है कि पार्टी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुद्दू जमाली की जीत तय है.
-
2. बीएसपी उम्मीदवार श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना। मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी पूरज़ोर अपील। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. बीएसपी उम्मीदवार श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना। मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी पूरज़ोर अपील। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 22, 20222. बीएसपी उम्मीदवार श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना। मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी पूरज़ोर अपील। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 22, 2022
बता दें कि आजमगढ़ लोक सभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है, जबकि रामपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा ही नहीं है. बसपा सुप्रीमो को उम्मीद है कि आजमगढ़ लोक सभा सीट पर प्रत्याशी जमाली की जीत होगी. 23 जून को दोनों लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप