लखनऊ: राजधानी साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य ऑनलाइन ब्रांडेड कपड़े बेचने के नाम व्यापारियों से लाखों की ठगी कर चुके थे. इसके लिए ठग इंडिया मार्ट वेबसाइट के नाम का सहारा लेते थे और व्यवसाई बनकर कपड़ा व्यापारियों से ठगी करते थे और फर्जी चेक देकर रफूचक्कर हो हो जाते थे. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 20 लाख की कीमत के कपड़े बरामद हुए.
लखनऊ साइबर सेल ने मेरठ से ठगी करने वाले फरुखाबाद निवासी फैजान अहमद और मुसीर के अलावा मेरठ के यूनुस उर्फ मुनीर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया वो जगह-जगह ऑफिस खोलकर इंडिया मार्ट से मैन्युफैक्चरर होलसेलर कपड़े के व्यापारियों का नंबर लेकर व्यापारियों से संपर्क करते थे. उनसे बिजनेस करने के नाम पर कपड़ों के अधिक मात्रा में ऑर्डर देकर माल ले लेते थे. माल लेने के बाद उन्हें जिस खाते में पैसे नहीं होते थे, उसी का चेक दे देते थे. चेक पर 1 से 2 माह के बाद की तारीख डाल देते थे.
ये भी पढ़ें- महिलाएं बोलीं- गोबर ने हमें दिया रोजगार और बनाया आत्मनिर्भर
आरोपी ने बताया कि जब हमारे पास 40 से 50 लाख रुपए का माल हो जाता था, तो हम लोग ऑफिस बंद करके वहां से भाग जाते थे. अपना मोबाइल नंबर ऑफ कर देते थे, ताकि कोई भी हम तक पहुंच न सके. बाद में इनके माल को विभिन्न स्थानों पर सेल लगा कर बेच देते थे और रुपये आपस में बांट लेते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप