ETV Bharat / city

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति 29 को, अहम सवाल अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन होगा ?

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की कार्यसमिति बैठक 29 मई को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में अनेक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी की रैली
भारतीय जनता पार्टी की रैली
author img

By

Published : May 25, 2022, 8:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की कार्यसमिति बैठक 29 मई को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में अनेक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक मे विभिन्न राजनैतिक प्रस्ताव रखे जाएंगे लेकिन अहम बात यह है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस बार स्वतंत्र देव सिंह ही अध्यक्षता करेंगे या फिर नया प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को 29 मई तक मिल जाएगा. इसे लेकर उच्चतम स्तर पर विचार विमर्श जारी है. माना जा रहा है कि नया अध्यक्ष भाजपा को 29 से पहले ही मिल जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 21 से 22 मई के बीच जयपुर में आयोजित की गई थी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश से भी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मुख्य एजेंडे में उन राज्यों को रखा गया था जहां निकट भविष्य में चुनाव होने हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण गुजरात के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान पर भी बातचीत की गई थी. उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के अहम बिंदुओं पर बातचीत होगी.

इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की आगामी राजनीति के लिए अहम होंगे. प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही केंद्र से भी कोई बड़ा नेता उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शामिल होगा. लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि 29 मई को होने वाली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह ही होंगे या फिर कोई अन्य नया चेहरा. स्वतंत्र देव सिंह का दूसरा कार्य काल चल रहा है जो कि अब पूरा होने वाला है. वे अब जल शक्ति मंत्री भी हो चुके हैं. इसलिए तय है कि नया अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा. सवाल बस इतना सा है कि नया अध्यक्ष कौन होगा? फिलहाल अध्यक्ष पद पर अनेक चेहरों की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें : सरकार पूरी ईमानदारी से कर रही काम, विपक्ष लगातार दोहरा रहा झूठ : योगी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित चेहरों में कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, वरिष्ठ जाट नेता संजीव बालियान के अलावा कई अन्य नेताओं के नाम चर्चा में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की कार्यसमिति बैठक 29 मई को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में अनेक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक मे विभिन्न राजनैतिक प्रस्ताव रखे जाएंगे लेकिन अहम बात यह है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस बार स्वतंत्र देव सिंह ही अध्यक्षता करेंगे या फिर नया प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को 29 मई तक मिल जाएगा. इसे लेकर उच्चतम स्तर पर विचार विमर्श जारी है. माना जा रहा है कि नया अध्यक्ष भाजपा को 29 से पहले ही मिल जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 21 से 22 मई के बीच जयपुर में आयोजित की गई थी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश से भी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मुख्य एजेंडे में उन राज्यों को रखा गया था जहां निकट भविष्य में चुनाव होने हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण गुजरात के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान पर भी बातचीत की गई थी. उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के अहम बिंदुओं पर बातचीत होगी.

इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की आगामी राजनीति के लिए अहम होंगे. प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही केंद्र से भी कोई बड़ा नेता उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शामिल होगा. लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि 29 मई को होने वाली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह ही होंगे या फिर कोई अन्य नया चेहरा. स्वतंत्र देव सिंह का दूसरा कार्य काल चल रहा है जो कि अब पूरा होने वाला है. वे अब जल शक्ति मंत्री भी हो चुके हैं. इसलिए तय है कि नया अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा. सवाल बस इतना सा है कि नया अध्यक्ष कौन होगा? फिलहाल अध्यक्ष पद पर अनेक चेहरों की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें : सरकार पूरी ईमानदारी से कर रही काम, विपक्ष लगातार दोहरा रहा झूठ : योगी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित चेहरों में कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, वरिष्ठ जाट नेता संजीव बालियान के अलावा कई अन्य नेताओं के नाम चर्चा में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.