लखनऊ: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आरोप-प्रत्यारोपों का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला बोलती नजर आ रही हैं. चुनावी बयानबाजी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने आजम खां और मायावती के बयान पर पलटवार किया है.
आपको बता दें कल रविवार को सहारनपुर की रैली में मायावती के दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है. जहां एक तरफ महागठबंधन की पार्टियां मायावती के बयान को सही ठहरा रही हैं, तो वही विरोधी पार्टी बीजेपी ने हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मायावती ने जिस तरह से चुनाव आचार संहिता का नंगा उल्लंघन किया है, चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आजम खां के बयान पर भी आपत्ति जताई है.
इस दौरान महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि आजम खां जिस तरह के कृत्य के लिए जाने जाते हैं उस तरह खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. बता दें कि आजम खां ने पुलवामा हमले पर दिए गए बयान में कहा था कि अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो 40 सेकंड में पाकिस्तान पर हमला कर देता.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस जन्म में आजम खां के पीएम बनने का कोई संजोग नहीं बैठने वाला है. वहीं मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स के छापे मारे जाने पर मचे घमासान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह ममता बनर्जी के संगत में रहने का असर है कि कांग्रेस ऐसा कर रही है.