लखनऊ/अयोध्या: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का शुक्रवार की सुबह देहांत हो गया. अयोध्या के सरयू तट के किनारे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सतीश शर्मा, रमापति शास्त्री भाजपा सांसद लल्लू राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास सहित अयोध्या के वरिष्ठ संत और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता सरयू घाट के किनारे मौजूद रहे. अंतिम संस्कार के पूर्व दिवंगत भाजपा नेता का पार्थिव शरीर कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ कुछ देर तक घाट के किनारे रखा गया था.
इससे पहले सुबह संजय गांधी पीजीआई में उनके निधन के बाद शेष नारायण मिश्र का पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लाया गया. पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री और प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शेष नारायण मिश्र का जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. और भी हमेशा एक कर्मठ कार्यकर्ता और त्याग की मूर्ति की तरह भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते रहे.
भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी वे लंबे समय तक अवध क्षेत्र के संगठन से जुड़े रहे और उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम किया. शेष नारायण मिश्र संगठन के कामों के महारथी थे विभिन्न कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं को जोड़ना उनके लिए आसान कार्य हुआ करता था.
भारतीय जनता पार्टी से अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा (shesh narayan mishra passes away) को किडनी में इंफेक्शन था. चार दिन पूर्व उन्हें इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इसके पहले उन्हें लखनऊ के डिवाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डिवाइन हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उन्हें देखने पहुंचे थे. उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया गया. सीएम योगी ने उनके निधन पर शोक जताया.
चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें हार्ट संबंधित भी समस्या थी. हीमोग्लोबिन का स्तर एकदम कम हो गया था. बताया कि काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. शेष नारायण मिश्रा गोंडा जिले के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: मामूली विवाद को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या, धारदार हथियार से किये कई वार
उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है. शेष नारायण मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने शोक व्यक्त किया. गोण्डा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष मिश्र के निधन पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में शुक्रवार को होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
बता दें कि शेषनरायन मिश्रा कौड़िया थाना क्षेत्र के भरथा इटहिया गांव के भुतही गांव के मूल निवासी थे. हालांकि वह काफी पहले गोण्डा आकर बस गए थे. मूल रूप से दवा व्यवसायी शेषनारायन मिश्रा बीजेपी के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक थे. उनकी निष्ठा व लगन की बदौलत वर्ष 2004 में उन्हें भाजपा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वर्ष 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार में उन्हे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का सदस्य बनाया गया था और फिर 2020 में वह अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने. वर्तमान में वह अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप