लखनऊ: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान, बुधवार को उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को कोर्ट में तलब किया गया है. जहां पर जज के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
वहीं कोविड-19 महामारी के चलते सभी आरोपियों के बयान एक साथ न दर्ज होकर, एक-एक दिन कोर्ट में सभी को तलब किया जा रहा है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा सके.
हालांकि इससे पहले कल यानी मंगलवार को बाबरी मस्जिद विवादित मामले में अयोध्या के महंत धर्मदास को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया गया था लेकिन किसी कारण वश वह कोर्ट में नहीं आ सके.