लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा व्यंग्य किया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अरुण सिंह ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि आजम खां की गिरफ्तारी न्यायालय के आदेश से हुई है. उन्होंने जैसा किया वैसा उनको फल मिला है.
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय में बुधवार को केंद्र सरकार के बजट प्रस्ताव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भाजपा के सभी जिला और मंडल स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. कार्यशाला के मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद भाजपा के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मोदी सरकार के बजट प्रस्तावों की जानकारी दी.
सभी के हितों को ध्यान में रखकर तैयार हुआ बजट
उन्होंने कहा कि यह बजट पेश हुआ है, जो भारत के आम मतदाताओं और सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सरकार के बजट संबंधी फैसलों से देश की प्रगति होगी और लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों का असर है कि अब पूरी दुनिया में भारत और उसकी जनता का मान सम्मान बढ़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 36 घंटे भारत में गुजारे. उन्होंने भी भारत की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें- शुरू होते ही 35 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. ताकत में रहकर किसी आदमी को गरीबों का अधिकार नहीं छीनना चाहिए. उन्होंने जो किया उसका फल उन्हें न्यायालय से मिला है. यह सभी लोगों के लिए सबक है, क्योंकि कानून की नजर में सभी लोग बराबर हैं.