लखनऊ : अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या के मामले में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को अमेठी ले जाया जा चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच सकती हैं. वहीं मृतक सुरेन्द्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें- अमेठी: बीजेपी नेता की हत्या के बाद बरौलिया गांव में तनाव, फोर्स तैनात
सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में उनके पिता ने काफी मेहनत की थी. जिसके बाद अमेठी में भाजपा को जीत भी हासिल हुई थी. बीती रात अभय और सुरेंद्र एक बारात में गए थे, जिसके बाद तकरीबन 11 बजे वापस घर आए. सुरेंद्र अपने घर के बाहर लेटे हुए थे. इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर घर वाले बाहर आए तो पता चला कि उनको किसी ने गोली मार दी है.
यह भी पढ़ें- अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की हत्या
अभय ने बताया कि सुरेंद्र काफी मिलनसार, हंसमुख और निर्भीक व्यक्ति थे. काफी वर्षों से वह बीजेपी से जुड़े हुए थे. उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेसी समर्थकों की हताशा के फलस्वरुप ही उनकी हत्या की गई है.