शाहजहांपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. नड्डा ने उनको जीत का मंत्र दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के पक्ष में घरों में जाकर वोट देने की अपील की.
नड्डा ने कहा कि अखिलेश आतंकियों के हिमायती ही नहीं, लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं. नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरुरत थी? क्या अखिलेश और मायावती में जनविश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया है. प्रदेश में गुंडाराज को खत्म करने का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है. देश में 59 मेडिकल कॉलेज खोलने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.
इसके बाद वो शहर के कटिया टोला में पहुंचे और घरों में जाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की. कॉलोनी के लोगों ने जेपी नड्डा पर फूल भी बरसाए. लोगों ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता उनके दरवाजे पर वोट मांगने आए, जो उनके लिए सौभाग्य की बात थी. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं. उनके समर्थन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.
जेपी नड्डा शाम को बरेली की फरीदपुर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर श्याम बिहारी सिंह का पक्ष में चुनाव प्रचार किया. नड्डा ने फरीदपुर के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की. उन्होंने यहां इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में पार्टी पदाधिकारियों और मतदाताओं के साथ बैठक की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप