ETV Bharat / city

BJP पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- विकास और जनहित से भाजपा का कोई लेना देना नहीं - up politics news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ऐसा राजनीतिक दल है, जो सिर्फ चुनाव लड़ता है. विकास तथा जनहित से उसका तनिक भी लेना देना नहीं है.

Etv bharat
लखनऊ में अखिलेश यादव, akhilesh yadav in lucknow, यूपी विधानसभा चुनाव, 2022, up assembly elections 2022, up politics news, BJP पर अखिलेश यादव,
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 5:42 PM IST

लखनऊ: सोमवार को अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की रणनीति चुनाव को जटिल बनाने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने की है. लोकतंत्र में भाजपा का आचरण हर तरह से अमर्यादित और लोकलाज से परे है.

लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों, नौजवानों के भविष्य को रौंदने का काम किया है. वह भ्रमजाल फैलाने में माहिर है. विकास समाजवादी सरकार ने किया. भाजपा बिना कुछ काम किए अपने झूठे दावे कर रही है. मुख्यमंत्री के पास गिनाने के लिए अपना एक काम नहीं है. उनके रिपोर्ट कार्ड में ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं, स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाली, शिक्षा में अव्यवस्था, महंगाई और भ्रष्टाचार है. नीति आयोग ने भाजपा सरकार को कई क्षेत्रों में फिसड्डी घोषित किया है.


उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा सरकार ने जानबूझकर कमजोर किया है. समाजवादी सरकार ने बुनियादी ढांचों का विस्तार करने का काम किया था. भाजपा सरकार झूठे विज्ञापनों में कभी चीन, कभी कोलकाता के दृश्य दिखाकर अपनी तारीफ करती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की रैलियों में सरकारी साधनों का पूरी तरह दुरुपयोग करने के बाद भी समाजवादी विजय रथ यात्रा का भाजपा मुकाबला नहीं कर पायी. सपा की सफल रैलियों से डरी भाजपा अब साजिशों में जुट गई है. एक समाजवादी रथ, छह भाजपाई रथों पर भारी पड़ गया है. जनता का प्रबल समर्थन समाजवादी पार्टी को मिला है.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिए सभी कार्यालयों में 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ काम कराने के आदेश

उन्होंने कहा कि अब समाजवादी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सभी की जिम्मेदारी है कि बिना समय गंवाए घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी के लिए दस्तक दें. समाजवादी सभी से निवेदन करेंगे कि 2022 का चुनाव लोकतंत्र के साथ विकास के लिए भी हो रहा है. समाजवादी पार्टी की जीत से ही खुशहाली और समृद्धि के रास्ते खुलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सोमवार को अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की रणनीति चुनाव को जटिल बनाने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने की है. लोकतंत्र में भाजपा का आचरण हर तरह से अमर्यादित और लोकलाज से परे है.

लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों, नौजवानों के भविष्य को रौंदने का काम किया है. वह भ्रमजाल फैलाने में माहिर है. विकास समाजवादी सरकार ने किया. भाजपा बिना कुछ काम किए अपने झूठे दावे कर रही है. मुख्यमंत्री के पास गिनाने के लिए अपना एक काम नहीं है. उनके रिपोर्ट कार्ड में ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं, स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाली, शिक्षा में अव्यवस्था, महंगाई और भ्रष्टाचार है. नीति आयोग ने भाजपा सरकार को कई क्षेत्रों में फिसड्डी घोषित किया है.


उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा सरकार ने जानबूझकर कमजोर किया है. समाजवादी सरकार ने बुनियादी ढांचों का विस्तार करने का काम किया था. भाजपा सरकार झूठे विज्ञापनों में कभी चीन, कभी कोलकाता के दृश्य दिखाकर अपनी तारीफ करती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की रैलियों में सरकारी साधनों का पूरी तरह दुरुपयोग करने के बाद भी समाजवादी विजय रथ यात्रा का भाजपा मुकाबला नहीं कर पायी. सपा की सफल रैलियों से डरी भाजपा अब साजिशों में जुट गई है. एक समाजवादी रथ, छह भाजपाई रथों पर भारी पड़ गया है. जनता का प्रबल समर्थन समाजवादी पार्टी को मिला है.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिए सभी कार्यालयों में 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ काम कराने के आदेश

उन्होंने कहा कि अब समाजवादी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सभी की जिम्मेदारी है कि बिना समय गंवाए घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी के लिए दस्तक दें. समाजवादी सभी से निवेदन करेंगे कि 2022 का चुनाव लोकतंत्र के साथ विकास के लिए भी हो रहा है. समाजवादी पार्टी की जीत से ही खुशहाली और समृद्धि के रास्ते खुलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 10, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.