लखनऊ: बदायूं से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने एक चुनावी सभा के दौरान मतदाताओं से अपील की थी कि जिनके नाम मतदाता सूची में हैं और वह लोग अगर मतदान के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके नाम पर किसी और को मतदान कर लेना चाहिए.
गलत मतदान की अपील का लिया संज्ञान
संघमित्र मौर्य ने कहा कि हम गलत करने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन जब कोई मतदान के लिए उपस्थित न हो तो किसी और को जाकर मतदान करना चाहिए. वहीं उनके इस बयान का वीडियो चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है. चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हरकत में आने का निर्देश दिया है. आयोग ने जिले से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तलब की है. भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है. उनका इस प्रकार से अपील करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का साफ तौर पर उल्लंघन माना जा रहा है.
इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं और इसकी पूरी आख्या मांगी है.
-ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन आयोग अधिकारी