ETV Bharat / city

बेसिक शिक्षा मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के तबादले के लिए CM को भेजा प्रस्ताव - basic education minister

लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ 4 अप्रेल 2022 को किया था.

etv bharat
बेसिक शिक्षा मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 4:04 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले को लेकर हुए सवाल पर कहा कि इस साल शिक्षकों के तबादले के लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सीएम के पास भेजा है. सीएम की स्वीकृति मिलने के बाद प्राइमरी के शिक्षकों का तबादला किया जाएगा.
उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ 4 अप्रेल 2022 को किया था. इस सम्बन्ध में कक्षा एक से आठ तक नामांकन के लिए 2.0 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष अब तक 1.9 करोड़ लगभग (95 प्रतिशत) बच्चों का नामांकन पूरा हो चुका है.

40 लाख से अधिक नये बच्चों का नामांकन किया गया है और यह प्रक्रिया लगातार चल रही है. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्ष 2016-17 में नामांकन 1.52 करोड़ था, जो 2022-23 में 1.90 करोड़ हो गया है. सभी नामांकित बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण और आधार प्रमाणीकरण कराया जा रहा है. इस हेतु प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केन्द्र को विभाग द्वारा दो-दो आधार किट उपलब्ध करायी गई है, जिनसे आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः डॉक्टरों का स्थानांतरण मामला: 29 चिकित्साधिकारियों पर गिर सकती है गाज

अब तक 1.66 करोड़ बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है तथा बचे हुए बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का कार्य प्राथमिकता पर गतिमान है. पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 1.10 करोड़ बच्चों का आधार सफलतापूर्वक हो चुका है. कहा कि स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर जाकर जनसंपर्क कर ईंट भट्ठों, होटलों, कारखानों आदि का सर्वे कर लगभग चार लाख आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन कराया गया है.

बच्चों का विवरण ‘शारदा पोर्टल/एप’ पर अपलोड किया गया है तथा इन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही समस्त शिक्षकों को सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण ‘दीक्षा’ के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है. दीक्षा के माध्यम से ही शिक्षकों का सेवाकालीन व्यावसायिक विकास कोर्स पूरा करने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है.

मंत्री ने कहा कि 7000 विद्यालयों में ‘आदर्श किचन’ स्थापित किए जाने के लिए किचन उपकरण, बर्तन की धनराशि जनपदों को उपलब्ध कराकर प्रथम तीन महीने में कार्य पूरा कराया गया है. इसके अलावा परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्रावाई की गई है. इस पॉलिसी से लगभग 6.00 लाख शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले को लेकर हुए सवाल पर कहा कि इस साल शिक्षकों के तबादले के लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सीएम के पास भेजा है. सीएम की स्वीकृति मिलने के बाद प्राइमरी के शिक्षकों का तबादला किया जाएगा.
उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ 4 अप्रेल 2022 को किया था. इस सम्बन्ध में कक्षा एक से आठ तक नामांकन के लिए 2.0 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष अब तक 1.9 करोड़ लगभग (95 प्रतिशत) बच्चों का नामांकन पूरा हो चुका है.

40 लाख से अधिक नये बच्चों का नामांकन किया गया है और यह प्रक्रिया लगातार चल रही है. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्ष 2016-17 में नामांकन 1.52 करोड़ था, जो 2022-23 में 1.90 करोड़ हो गया है. सभी नामांकित बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण और आधार प्रमाणीकरण कराया जा रहा है. इस हेतु प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केन्द्र को विभाग द्वारा दो-दो आधार किट उपलब्ध करायी गई है, जिनसे आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः डॉक्टरों का स्थानांतरण मामला: 29 चिकित्साधिकारियों पर गिर सकती है गाज

अब तक 1.66 करोड़ बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है तथा बचे हुए बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का कार्य प्राथमिकता पर गतिमान है. पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 1.10 करोड़ बच्चों का आधार सफलतापूर्वक हो चुका है. कहा कि स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर जाकर जनसंपर्क कर ईंट भट्ठों, होटलों, कारखानों आदि का सर्वे कर लगभग चार लाख आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन कराया गया है.

बच्चों का विवरण ‘शारदा पोर्टल/एप’ पर अपलोड किया गया है तथा इन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही समस्त शिक्षकों को सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण ‘दीक्षा’ के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है. दीक्षा के माध्यम से ही शिक्षकों का सेवाकालीन व्यावसायिक विकास कोर्स पूरा करने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है.

मंत्री ने कहा कि 7000 विद्यालयों में ‘आदर्श किचन’ स्थापित किए जाने के लिए किचन उपकरण, बर्तन की धनराशि जनपदों को उपलब्ध कराकर प्रथम तीन महीने में कार्य पूरा कराया गया है. इसके अलावा परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्रावाई की गई है. इस पॉलिसी से लगभग 6.00 लाख शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.