बलरामपुर: शहर उस वक्त दहल उठा जब रिहायशी इलाके में पड़ने वाले एक घर में रखे तीन सिलिंडरों में अचानक ब्लास्ट हो गया. गैस रिफलिंग की दुकान से तेज आवाज के साथ धमाका होते ही बाजार में भगदड़ मच गई. धमाके से मकान की छत व दीवारों में दरारें आ गईं हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवागमन बंद करा दिया है. घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने माता प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
क्या है पूरा मामला
चौक गर्ल्स कालेज मार्ग पर ओमप्रकाश गैस सिलिंडर रिफलिंग का काम करता है. वहीं, उनका नाती माताप्रसाद बीच बाजार में रसोई गैस सिलिंडर का काम करता है. शनिवार दोपहर में करीब 12 बजे अचानक तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग सहम गए. लोगों ने पुलिस को सूचित किया. दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले एक और धमाका हुआ. इसके बाद दुकान में आग लग गई. धमाके से पड़ोसी अजय श्रीवास्तव के मकान व गुलाम मुहम्मद की दुकान में दरार पड़ गई है. एक के बाद एक करके कुल तीन बड़े सिलिंडरों तो एक पेट्रोमैक्स में धमाका हुआ.
पड़ोसी आए मदद को आगे: ओम प्रकाश ने बताया कि 20 भरे सिलिंडर रखे थे. पड़ोसियों ने भरे 17 रसोई गैस सिलिंडर वाहन पर लाद कर हटाए. मलबे में दो दगे सिलिंडर, एक पेट्रोमैक्स व एक बड़ा सिलिंडर पिचका मिला. दुकान के पिछले भाग में ही परिजन रहते हैं. धमाके की आशंका होते ही परिवार के लोग बाहर निकल आए थे. प्रथम दृष्टया सिलिंडर में धमाका होने की बात कही जा रही है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
क्या बोली एएसपी बलरामपुर: वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने मीडिया को विश करते हुए कहा कि माता प्रसाद बालाजी गैस एजेंसी में काम करते हैं. उन्होंने अवैध रूप से अपने घर में सिलेंडर को भंडारित कर रखा था. किसी कारणवश उसमें आग लग गई और एक के बाद एक कर के कुल 4 सिलिंडर ब्लास्ट हुआ. पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि हमने माता प्रसाद व उसके परिजनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-बलरामपुर अस्पताल में बढ़े 50 बेड, इमरजेंसी के मरीज होंगे भर्ती
अवैध गैस रिफिलिंग बड़ी चुनौती: बलरामपुर जिले की अगर बात की जाए तो यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग अवैध रूप से गैस के रिफिलिंग करते हैं जबकि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा भी छोटे सिलिंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. अवैध रूप से किए जाने वाले गैस रिफलिंग में न केवल जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है बल्कि यह बड़ी दुर्घटनाओं को दावत भी देते हैं.
बलरामपुर शहर के चौक बाजार में ही अवैध तरीके से रसोई गैस सिलिंडर रिफलिंग का भी कारोबार तीन लोग करते हैं. बीच बाजार घनी आबादी में चल रहे इस अवैध कारोबार पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप