ETV Bharat / city

लखनऊ में एडीओ पर लगा डोंगल खरीद में घोटाले का आरोप - एडीओ अभिलाष कश्यप

लखनऊ में बख्शी का तालाब तहसील की ग्राम पंचायत जमखनवां के प्रधान ने एडीओ पर डोंगल खरीद में घोटाले का आरोप लगाया. एडीओ ने डोंगल खरीद के नाम पर सरकारी खाते से 2 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए.

bakshi-ka-talab-ado-faces-dongal-scam-charges-in-lucknow
bakshi-ka-talab-ado-faces-dongal-scam-charges-in-lucknow
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: एडीओ पर डोंगल खरीद में घोटाला करने का आरोप लगा है. प्रधान सरोज लता के प्रतिनिधि केशव रावत ने बताया कि एडीओ अभिलाष कश्यप ने डोंगल खरीद के नाम पर सरकारी खाते से 2 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए. लेकिन डोंगल का कोई अता पता नहीं है. प्रधान की लिखित आपत्ति के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच शुरू की गई.

ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत के बाद जांच कर रहे परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. अभी तक मिले साक्ष्यों के अनुसार ग्राम सभा के खाते से निकाले गए पैसों से डोंगल खरीदे जाने थे. एडीओ ने अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया है कि उस पैसे से डोंगल खरीदे गए हैं. हाला‌ंकि अभी तक डोंगल अपने मुकम्मल स्थान पर नहीं पहुंचे हैं. जांच पूरी होने पर ही तस्वीर साफ होगी.

ये भी पढ़ें- मां ने दूसरों के घर काम करके जुटाई दो वक्त की रोटी, बिटिया अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बख्शी का तालाब तहसील की ग्राम पंचायत कठवारा में मनरेगा कार्मिकों के भुगतान को लेकर की गई सख्ती के बाद मजदूरों के भुगतान की सोमवार को जांच शुरू हो गई है. खंड विकास अ‌धिकारी पूजा सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वह डीसी मनरेगा के साथ ग्राम पंचायत कठवारा गई थीं. उन्होंने वहां शिकायतकर्ताओं से एक-एक करके बात की और उनकी समस्याएं दूर करनी शुरू कीं.

उन्होंने बताया कि जिस शिकायतकर्ता ने तहसील दिवस में पत्र देकर पारिश्रमिक भुगतान न होने की बात कही थी. उसके बैंक खाते में कुल 11 दिनों का पारिश्रमिक भेजा जा चुका है. वहीं, कुछ अन्य मनरेगा कर्मियों से भी वार्ता की जा रही है. इसके लिए मंगलवार से एपीओ, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक की एक टीम जांच को आगे बढ़ाएगी. इसका पर्यवेक्षण खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह करेंगी. इसकी रिपोर्ट सीडीओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी भेजी जाएगी.

लखनऊ: एडीओ पर डोंगल खरीद में घोटाला करने का आरोप लगा है. प्रधान सरोज लता के प्रतिनिधि केशव रावत ने बताया कि एडीओ अभिलाष कश्यप ने डोंगल खरीद के नाम पर सरकारी खाते से 2 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए. लेकिन डोंगल का कोई अता पता नहीं है. प्रधान की लिखित आपत्ति के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच शुरू की गई.

ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत के बाद जांच कर रहे परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. अभी तक मिले साक्ष्यों के अनुसार ग्राम सभा के खाते से निकाले गए पैसों से डोंगल खरीदे जाने थे. एडीओ ने अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया है कि उस पैसे से डोंगल खरीदे गए हैं. हाला‌ंकि अभी तक डोंगल अपने मुकम्मल स्थान पर नहीं पहुंचे हैं. जांच पूरी होने पर ही तस्वीर साफ होगी.

ये भी पढ़ें- मां ने दूसरों के घर काम करके जुटाई दो वक्त की रोटी, बिटिया अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बख्शी का तालाब तहसील की ग्राम पंचायत कठवारा में मनरेगा कार्मिकों के भुगतान को लेकर की गई सख्ती के बाद मजदूरों के भुगतान की सोमवार को जांच शुरू हो गई है. खंड विकास अ‌धिकारी पूजा सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वह डीसी मनरेगा के साथ ग्राम पंचायत कठवारा गई थीं. उन्होंने वहां शिकायतकर्ताओं से एक-एक करके बात की और उनकी समस्याएं दूर करनी शुरू कीं.

उन्होंने बताया कि जिस शिकायतकर्ता ने तहसील दिवस में पत्र देकर पारिश्रमिक भुगतान न होने की बात कही थी. उसके बैंक खाते में कुल 11 दिनों का पारिश्रमिक भेजा जा चुका है. वहीं, कुछ अन्य मनरेगा कर्मियों से भी वार्ता की जा रही है. इसके लिए मंगलवार से एपीओ, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक की एक टीम जांच को आगे बढ़ाएगी. इसका पर्यवेक्षण खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह करेंगी. इसकी रिपोर्ट सीडीओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी भेजी जाएगी.

Last Updated : Aug 9, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.