लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया है. विधानसभा सत्र के पहले ही दिन मायावती ने सरकार की तरफ से जो टिप्पणी आई है उस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बीएसपी प्रेसिडेंट मायावती (national president Mayawati) ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले भाजपा का दावा कि प्रतिपक्ष बेरोजगार है, यह इनकी सोच व गैर जिम्मेदाराना रवैया को उजागर करता है. सरकार की सोच जनहित व जनकल्याण के प्रति ईमानदारी एवं वफादारी साबित करने की होनी चाहिए ना कि प्रतिपक्ष के विरुद्ध द्वेषपूर्ण रवैए की.
बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि सरकार प्रदेश के विकास व जनहित के प्रति गंभीर होती तो उनका विरोधी बयान नहीं आता, बल्कि बताते गरीबी, बेरोजगारी, गड्ढा युक्त सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था में नजर आने वाला सुधार किया है व पलायन भी रोका है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के नेतृत्व में विधायकों ने निकाला विधानसभा तक पैदल मार्च, रास्ते में रोका