लखनऊ : अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों के लिए रविवार देर रात तक चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश चौधरी एक वोट से जीत तो गए, लेकिन एक वोट की इस जीत से विवाद खड़ा हो गया है. मनतगणा में एक वोट से पराजित होने वाले प्रत्याशी आनंद मणि त्रिपाठी ने पुर्नमतगणना की मांग की है. इस संबंध में चुनाव अधिकारी के समक्ष कई और प्रत्यावेदन भी दाखिल किए गए हैं. इस पर बार के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक निगम ने चुनाव अधिकारी से मामले की विस्तृत रिपेार्ट तलब की है. वहीं आनंद मणि त्रिपाठी ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में भी एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए, मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.
चेयरमैन अशोक निगम निगम ने बताया कि रिपेार्ट मिलने के बाद एल्डर्स कमेटी की बैठक आहूत की जाएगी तथा सभी पहलुओं पर विचार के उपरांत ही विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. वहीं न्यायालय ने आनंद मणि त्रिपाठी के प्रार्थना पत्र पर मामले को वरिष्ठ न्यायमूर्ति के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उचित पीठ मामले की सुनवाई कर सके.
उधर, रविवार को देर रात तक चली मतगणना में महासचिव के पद पर अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर शैलेंद्र सिंह राजावत, मध्य उपाध्यक्ष के दो पदों पर प्रतुल गुप्ता व प्रभात उपाध्याय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के पद पर सुरेश चंद्र पांडेय के अलावा संयुक्त सचिव के तीन पदों पर प्रमेाद पांडेय, प्रखर मिश्रा व पंकज धीर सिंह राणा ने जीत हासिल की है. कार्यकारिणी के 6 वरिष्ठ सदस्य के पदों पर प्रेमचंद्र राय, अजय सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रमाकांत दीक्षित, नंदिनी पांडेय व अयोध्या प्रसाद शुक्ला नवनिर्वाचित हुए हैं. जबकि कनिष्ठ सदस्य के पद पर बृजेंद्र मिश्रा, प्रीति श्रीवास्तव, मोनिका सिंह बिसेन, राकेश यादव, मीना सिंह कठायत और आशीष श्रीवास्तव ने जीत हासिल की है. शनिवार केा बार के 2367 सदस्यो ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया था.