ETV Bharat / city

योगी राज में रोजाना 5 एनकाउंटर, अब तक ठोंके गए अखिलेश राज से 7 गुना ज्यादा बदमाश

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:26 PM IST

यूपी में जब से योगी सरकार आयी है तब से प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने खाकी को खुली छूट दी है. जिसकी वजह से पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. योगी सरकार के राज में रोजना औसतन 5 एनकाउंटर होते हैं.

police headquarter up
पुलिस मुख्यालय यूपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के सत्ता में आने के बाद क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अधिकारियों को एनकाउंटर की खुली छूट दे दी. जिसके बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत प्रदेश के हर जिले में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए. योगी सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल में 6326 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 13361 अपराधी गिरफ्तार हुए. जबकि, 124 अपराधियों को पुलिस ने ढेर कर दिया. सरकार के आकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 9 अगस्त 2020 तक हुए एनकाउंटर्स में 894 पुलिसवाले घायल. जबकि, 13 पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इनमें अकेले 8 पुलिस कर्मी कानपुर बिकरू कांड में शहीद हुए.


योगी सरकार के राज में अखिलेश सरकार के कार्यकाल से 7 गुना ज्यादा एनकाउंटर

प्रदेश में योगी सरकार राज में अखिलेश के कार्यकाल के मुकाबले 7 गुना ज्यादा एनकाउंटर हुए. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार क्राइम कंट्रोल के लिए सबसे बढ़िया उपाय एनकाउंटर को मानती है. इसलिए सत्ता में आने के बाद ही सीएम योगी ने पुलिस को एनकाउंटर करने की खुली छूट दे दी. जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ मुजफ्फरपुर और सहारनपुर जैसे जिलों में खूब एनकाउंटर हुए. प्रदेश की योगी सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल में एनकाउंटर के दौरान 124 अपराधी ढेर हुए. इनमें सबसे ज्यादा 47 अल्पसंख्यक समुदाय से थे, जबकि 11 ब्राह्मण, 8 यादव और 58 अपराधी ठाकुर, वैश्य, पिछड़े, एससी और एसटी जाति के थे.


मेरठ जोन में सबसे ज्यादा हुए एनकाउंटर

योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ जोन में हुए. मेरठ जोन में 2070 कुल मुठभेड़ हुई, जिसमें 59 अपराधी पुलिस की गोली से मारे गए. जबकि, 3792 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आगरा में 1422 एनकाउंटर हुए, इस दौरान 3693 अपराधी गिरफ्तार किए गए. जिनमें से 134 अपराधी को गोली लगने से घायल हुए, जबकि 11 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया. वहीं वाराणसी जोन में 11 बदमाश पुलिस एनकाउंटर मारे गए.

जनपद वार पुलिस मुठभेड़ के आंकड़े

जिलाकितने एनकाउंटरकितने अपराधी गिरफ्तार कितने अपराधी मारे गए
लखनऊ2275809
वाराणसी37979211
नोएडा2597176






उत्तर प्रदेश में हर रोज हुए 5 एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश 9 मार्च 2017 से लेकर जुलाई 2020 के बीच में पुलिस और अपराधियों के बीच 6326 एनकाउंटर हुए. वहीं इन मुठभेड़ों में पुलिस ने जहां 124 अपराधियों को मार गिराया तो वही 2337 बदमाशों को फायरिंग में गोली लगी. वही पुलिस ने एनकाउंटर में 13361 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. आंकड़ों का विश्लेषण करें तो योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में हर रोज लगभग 5 एनकाउंटर रोज हुए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के सत्ता में आने के बाद क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अधिकारियों को एनकाउंटर की खुली छूट दे दी. जिसके बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत प्रदेश के हर जिले में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए. योगी सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल में 6326 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 13361 अपराधी गिरफ्तार हुए. जबकि, 124 अपराधियों को पुलिस ने ढेर कर दिया. सरकार के आकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 9 अगस्त 2020 तक हुए एनकाउंटर्स में 894 पुलिसवाले घायल. जबकि, 13 पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इनमें अकेले 8 पुलिस कर्मी कानपुर बिकरू कांड में शहीद हुए.


योगी सरकार के राज में अखिलेश सरकार के कार्यकाल से 7 गुना ज्यादा एनकाउंटर

प्रदेश में योगी सरकार राज में अखिलेश के कार्यकाल के मुकाबले 7 गुना ज्यादा एनकाउंटर हुए. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार क्राइम कंट्रोल के लिए सबसे बढ़िया उपाय एनकाउंटर को मानती है. इसलिए सत्ता में आने के बाद ही सीएम योगी ने पुलिस को एनकाउंटर करने की खुली छूट दे दी. जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ मुजफ्फरपुर और सहारनपुर जैसे जिलों में खूब एनकाउंटर हुए. प्रदेश की योगी सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल में एनकाउंटर के दौरान 124 अपराधी ढेर हुए. इनमें सबसे ज्यादा 47 अल्पसंख्यक समुदाय से थे, जबकि 11 ब्राह्मण, 8 यादव और 58 अपराधी ठाकुर, वैश्य, पिछड़े, एससी और एसटी जाति के थे.


मेरठ जोन में सबसे ज्यादा हुए एनकाउंटर

योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ जोन में हुए. मेरठ जोन में 2070 कुल मुठभेड़ हुई, जिसमें 59 अपराधी पुलिस की गोली से मारे गए. जबकि, 3792 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आगरा में 1422 एनकाउंटर हुए, इस दौरान 3693 अपराधी गिरफ्तार किए गए. जिनमें से 134 अपराधी को गोली लगने से घायल हुए, जबकि 11 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया. वहीं वाराणसी जोन में 11 बदमाश पुलिस एनकाउंटर मारे गए.

जनपद वार पुलिस मुठभेड़ के आंकड़े

जिलाकितने एनकाउंटरकितने अपराधी गिरफ्तार कितने अपराधी मारे गए
लखनऊ2275809
वाराणसी37979211
नोएडा2597176






उत्तर प्रदेश में हर रोज हुए 5 एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश 9 मार्च 2017 से लेकर जुलाई 2020 के बीच में पुलिस और अपराधियों के बीच 6326 एनकाउंटर हुए. वहीं इन मुठभेड़ों में पुलिस ने जहां 124 अपराधियों को मार गिराया तो वही 2337 बदमाशों को फायरिंग में गोली लगी. वही पुलिस ने एनकाउंटर में 13361 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. आंकड़ों का विश्लेषण करें तो योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में हर रोज लगभग 5 एनकाउंटर रोज हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.