ETV Bharat / city

महंगाई पर कांग्रेस का नया गाना 'सखी सैया तो नईखे कमात है, महंगाई डायन खाय जात है' - सिलेंडर का दाम

महंगाई को लेकर कांग्रेस सोमवार को पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमलावर हुई है. लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रोजाना सुबह उठने पर एक नई चीज का दाम बढ़ा हुआ मिलता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 5:18 PM IST

लखनऊ : महंगाई को लेकर कांग्रेस सोमवार को पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमलावर हुई है. लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रोजाना सुबह उठने पर एक नई चीज का दाम बढ़ा हुआ मिलता है. इसलिए साल 2012 में पीपली लाइव के गाने को अब बदल देना चाहिए अब गाना तो यह होना चाहिए कि 'सखी सैया तो नईखे कमात है, महंगाई डायन खाय जात है'.


सुप्रिया श्रीनेत ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉरपोरेट टैक्स कम किया जा सकता है, लेकिन रसोई गैस का सिलेंडर का दाम कम नहीं किया जा सकता. ये कैसी सरकार है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ चार सितंबर को दिल्ली में महंगाई पर हल्लाबोल प्रदर्शन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में बेरोजगारी भयंकर बढ़ी है.


उन्होंने कहा कि सरकार को जीएसटी के दायरे में आटा, दाल, चावल, दूध, दही लेकर आना चाहिये. विपक्ष ने जब विरोध किया तो सरकार ने कहा कि आपको जीएसटी काउंसिल में इसका विरोध करना चाहिए था, लेकिन सच तो यह है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसका लिखित विरोध किया था. सुप्रिया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में केंद्र के पास 33 फीसदी वोट है और राज्यों के पास 2 फीसदी वोट है. इसलिए ये भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें : गोंडा में 65 किलो विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद

वहीं पश्चिमी यूपी के मजबूत जाट नेता भूपेंद्र सिंह को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने और उनके रोड शो निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ये दो मुद्दे हैं. जिसने मोदी और उनकी सरकार की नींद उड़ाई हुई है. इन मुद्दों से भटकाने का काम बीजेपी कर रही है. वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के बाद विपक्ष को खरी खोटी सुनाने पर मायावती पर हमला करते हुए सुर्पिया श्रीनेत ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सरकार के साथ कैसे जुगलबंदी की जाती है, ये उनसे सीखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

लखनऊ : महंगाई को लेकर कांग्रेस सोमवार को पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमलावर हुई है. लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रोजाना सुबह उठने पर एक नई चीज का दाम बढ़ा हुआ मिलता है. इसलिए साल 2012 में पीपली लाइव के गाने को अब बदल देना चाहिए अब गाना तो यह होना चाहिए कि 'सखी सैया तो नईखे कमात है, महंगाई डायन खाय जात है'.


सुप्रिया श्रीनेत ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉरपोरेट टैक्स कम किया जा सकता है, लेकिन रसोई गैस का सिलेंडर का दाम कम नहीं किया जा सकता. ये कैसी सरकार है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ चार सितंबर को दिल्ली में महंगाई पर हल्लाबोल प्रदर्शन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में बेरोजगारी भयंकर बढ़ी है.


उन्होंने कहा कि सरकार को जीएसटी के दायरे में आटा, दाल, चावल, दूध, दही लेकर आना चाहिये. विपक्ष ने जब विरोध किया तो सरकार ने कहा कि आपको जीएसटी काउंसिल में इसका विरोध करना चाहिए था, लेकिन सच तो यह है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसका लिखित विरोध किया था. सुप्रिया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में केंद्र के पास 33 फीसदी वोट है और राज्यों के पास 2 फीसदी वोट है. इसलिए ये भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें : गोंडा में 65 किलो विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद

वहीं पश्चिमी यूपी के मजबूत जाट नेता भूपेंद्र सिंह को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने और उनके रोड शो निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ये दो मुद्दे हैं. जिसने मोदी और उनकी सरकार की नींद उड़ाई हुई है. इन मुद्दों से भटकाने का काम बीजेपी कर रही है. वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के बाद विपक्ष को खरी खोटी सुनाने पर मायावती पर हमला करते हुए सुर्पिया श्रीनेत ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सरकार के साथ कैसे जुगलबंदी की जाती है, ये उनसे सीखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.