ETV Bharat / city

लखनऊ- सत्ता की ताकत पर भावनाओं की विजय के साथ 'एंटीगोनी' का हुआ मंचन - निर्देशक ललित सिंह पोखरिया

गोमती नगर के संगीत नाटक अकैडमी में सोमवार की शाम 'एंटीगोनी' नाटक का मंचन किया गया. इसमें कई थिएटर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया. सत्ता की ताकत के विरुद्ध मानवीय संवेदनाओं के संघर्ष की कहानी को दर्शाते हुए इस नाटक में कलाकारों ने बखूबी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया.

लखनऊ में 'एंटीगोनी' नाटक का हुआ मंचन
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 12:07 AM IST

लखनऊ: सोमवार शाम शहर के गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी में 'एंटीगोनी' नाटक का आयोजन किया गया. मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस नाटक को दर्शाया गया. नाटक के निर्देशक ललित सिंह पोखरिया ने बताया कि यह नाटक मानवीय संवेदनाओं को दर्शाते हुए 'एंटीगोनी' नामक पुस्तक से ही लिया गया है.

उन्होंने कहा कि अगर समाज में हम देखें तो लोग ताकत को ही सब कुछ समझते हैं और इसलिए मानवीय संवेदनाओं की कोई कदर नहीं रह गई है. इस नाटक के तहत हमने मानवीय संवेदनाओं को समाज में जगाने का प्रयास किया है.

लखनऊ में 'एंटीगोनी' नाटक का हुआ मंचन

नाटक की कलाकार अंकिता दीक्षित इस नाटक में मुख्य किरदार में रहीं. एंटीगोनी का किरदार निभाते हुए अंकिता कहती है कि ताकत और मानवीय संवेदनाओं के बीच आत्मा और मानवता को दर्शाते हुए एंटीगोनी का किरदार रचा गया है जो कि सत्य है.

लखनऊ: सोमवार शाम शहर के गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी में 'एंटीगोनी' नाटक का आयोजन किया गया. मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस नाटक को दर्शाया गया. नाटक के निर्देशक ललित सिंह पोखरिया ने बताया कि यह नाटक मानवीय संवेदनाओं को दर्शाते हुए 'एंटीगोनी' नामक पुस्तक से ही लिया गया है.

उन्होंने कहा कि अगर समाज में हम देखें तो लोग ताकत को ही सब कुछ समझते हैं और इसलिए मानवीय संवेदनाओं की कोई कदर नहीं रह गई है. इस नाटक के तहत हमने मानवीय संवेदनाओं को समाज में जगाने का प्रयास किया है.

लखनऊ में 'एंटीगोनी' नाटक का हुआ मंचन

नाटक की कलाकार अंकिता दीक्षित इस नाटक में मुख्य किरदार में रहीं. एंटीगोनी का किरदार निभाते हुए अंकिता कहती है कि ताकत और मानवीय संवेदनाओं के बीच आत्मा और मानवता को दर्शाते हुए एंटीगोनी का किरदार रचा गया है जो कि सत्य है.

Intro:लखनऊ। गोमती नगर से संगीत नाटक अकैडमी में सोमवार की शाम एमपी गोनी राम के नाटक का मंचन किया गया जिसमें कई थिएटर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। सत्ता की ताकत के विरुद्ध मानवीय संवेदनाओं के संघर्ष की कहानी को दर्शाते हुए इस नाटक में कलाकारों ने बखूबी अभी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया।


Body:वीओ1
इस नाटक के निर्देशक ललित सिंह पोखरिया ने बताया कि यह नाटक मानवीय संवेदनाएं को दर्शाते हुए एंटीगोनी नामक पुस्तक से ही लिया गया है। अगर आज के समाज में भी हम देखें तो लोग ताकत को ही सब कुछ समझते हैं और इसलिए मानवीय संवेदनाओं की कोई कदर नहीं रह गई है। इस नाटक के तहत हमने मानवीय संवेदनाओं को समाज में जगाने का प्रयास किया है।
नाटक की कलाकार अंकिता दीक्षित इस नाटक में मुख्य किरदार में नजर आ रही है। एंटीगोनी का किरदार निभाते हुए अंकिता कहती है कि ताकत और मानवीय संवेदनाओं के बीच आत्मा और मानवता को दर्शाते हुए एंटीगोनी का किरदार रचा गया है जो कि बेहद सत्य है। एक राजा जो सत्ता की ताकत को ही सब कुछ समझता है उसके सामने एक राजकुमारी मनुष्य की आत्मा और उसकी भावनाओं को ही अपना सबसे बड़ा हथियार समझती है और अंततः इसमें जीत भी हासिल करती है।


Conclusion:नाटक के तहत एक राजा द्वारा सत्ता की ताकत का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है लेकिन इस ताकत का इस्तेमाल करते हुए वह अपने परिवार समेत ऐसे कई लोगों को खो देता है जिनसे वह प्यार करता है और अंततः एंटी गोली नामक राजकुमारी जो भावनाओं और संवेदनाओं को ही सबसे बड़ी ताकत मानती है उसकी जीत होती है।

बाइट- ललित सिंह पोखरिया, निर्देशक
बाइट- अंकिता दीक्षित, कलाकार

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.