लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों व करीबियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. मुख्तार के करीबी बिल्डर शकील हैदर के खिलाफ लखनऊ में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि उसने ठाकुरगंज के बरावनकला में प्लॉटिंग की थी और जाली कागजात तैयार कर हिंद कंक्रीट के नाम से फर्म बनाकर करोड़ों का लोन लेकर जमीन बेच दी थी. बैंक की किस्तें न जमा होने पर बैंक की तरफ से नोटिस भेजा गया था. इस पर खरीदारों को मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, पीड़ित शैलेंद्र सिंह लखनऊ में प्लॉट लेना चाहते थे. फरवरी 2019 में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर बलिराम से संपर्क किया था. उसने ठाकुरगंज शीशमहल निवासी शकील हैदर के बारे में जानकारी दी थी. डीलर ने बताया था कि शकील हैदर बड़ी प्लॉटिंग कर रहा है. पीड़ित के मुताबिक, शकील से मुलाकात के बाद जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में तय हुआ था. इसके बाद उनके नाम रजिस्ट्री करने के साथ जमीन पर कब्जा दिया गया था. मार्च 2021 में कॉलोनी के कई घरों के बाहर नोटिस चस्पा किया गया था. जिसमें बरावन कला स्थित जमीन पर लोन लिए जाने की बात लिखी थी. पीड़ित के मुताबिक, शकील हैदर से संपर्क करने पर वह धमकी देता था.
ये भी पढ़ें : शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में करनी चाही लेकिन, वहां मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद शैलेंद्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिस पर वजीरगंज थाने में शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप