ETV Bharat / city

पैरामेडिकल कर्मचारियों के मनमाने ढंग से स्थानांतरण करने का आरोप, कार्रवाई की मांग - स्वास्थ्य विभाग समाचार

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल कर्मचारियों का मनमाने ढंग से स्थानांतरण करने का आरोप लगा है. वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने स्वास्थ्य महानिदेशक एवं निदेशक पर कार्रवाई की मांग की है.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:04 PM IST

लखनऊ : चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल कर्मचारियों का मनमाने ढंग से स्थानांतरण करने का आरोप लगा है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष स्थानांतरण नीति में समूह 'ग' के कर्मचारियों के लिए केवल पटल परिवर्तन की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही पटल परिवर्तन की परिधि से बाहर कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए 10 फीसदी की सीमा निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक एवं निदेशक पैरामेडिकल डॉ. निरुपमा दीक्षित ने स्थानांतरण नीति की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने ढंग से स्थानांतरण कर दिए.

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के स्थानांतरण 2018-2019 में भी किए गए थे. जिसकी शिकायत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री से की थी. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के तबादलों की जांच कराई थी और उस समय महानिदेशक एवं निदेशक पैरामेडिकल को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई थी. साथ ही संबंधित अनुभाग के कई लिपिक, प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबन का दंश झेलना पड़ा था. बीते वर्षों की गलतियों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और इस वर्ष दोबारा मनमाने ढंग से स्थानांतरण कर दिया.

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण सूचियों में बहुत गड़बड़ियां हैं. कई जनपदों के कर्मचारियों को स्थानांतरण में छुआ तक नहीं गया है. कई वर्गों के कर्मचारी 28 से 30 बरस तक एक ही स्थान पर जमे होने के बावजूद भी नहीं हटाए गए हैं, जबकि कार्मिक स्थानांतरण नीति के विरुद्ध जाकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वाराणसी जनपद के अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह, लखीमपुर जनपद के अध्यक्ष लैब टेक्नीशियन इंद्रजीत सिंह, लखीमपुर जनपद के ही फार्मासिस्ट सहदेव सिंह सचान जैसे कई पदाधिकारियों को जनपद से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने पैरामेडिकल कर्मचारियों के नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिकायत की है. उन्होंने निदेशक पैरामेडिकल द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण आदेश को तत्काल निरस्त करते हुए जांच कराने की मांग किया है. उनका कहना है कि स्थानांतरण में भारी पैमाने पर धन उगाही का कार्यक्रम भी चलाया गया है. बीते वर्षों में भी पैरामेडिकल कर्मचारियों के इसी प्रकार ट्रांसफर किए गए थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्यवाही करते हुए विभाग के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों पर मचा घमासान, ACS के इस आदेश पर भड़के हैं कर्मचारी
जेएन तिवारी ने उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि निदेशक पैरामेडिकल डॉ. निरुपमा दीक्षित द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण की जांच कराकर तत्काल उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए. संयुक्त परिषद नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण के सभी साक्ष्य उप मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल कर्मचारियों का मनमाने ढंग से स्थानांतरण करने का आरोप लगा है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष स्थानांतरण नीति में समूह 'ग' के कर्मचारियों के लिए केवल पटल परिवर्तन की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही पटल परिवर्तन की परिधि से बाहर कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए 10 फीसदी की सीमा निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक एवं निदेशक पैरामेडिकल डॉ. निरुपमा दीक्षित ने स्थानांतरण नीति की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने ढंग से स्थानांतरण कर दिए.

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के स्थानांतरण 2018-2019 में भी किए गए थे. जिसकी शिकायत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री से की थी. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के तबादलों की जांच कराई थी और उस समय महानिदेशक एवं निदेशक पैरामेडिकल को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई थी. साथ ही संबंधित अनुभाग के कई लिपिक, प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबन का दंश झेलना पड़ा था. बीते वर्षों की गलतियों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और इस वर्ष दोबारा मनमाने ढंग से स्थानांतरण कर दिया.

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण सूचियों में बहुत गड़बड़ियां हैं. कई जनपदों के कर्मचारियों को स्थानांतरण में छुआ तक नहीं गया है. कई वर्गों के कर्मचारी 28 से 30 बरस तक एक ही स्थान पर जमे होने के बावजूद भी नहीं हटाए गए हैं, जबकि कार्मिक स्थानांतरण नीति के विरुद्ध जाकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वाराणसी जनपद के अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह, लखीमपुर जनपद के अध्यक्ष लैब टेक्नीशियन इंद्रजीत सिंह, लखीमपुर जनपद के ही फार्मासिस्ट सहदेव सिंह सचान जैसे कई पदाधिकारियों को जनपद से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने पैरामेडिकल कर्मचारियों के नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिकायत की है. उन्होंने निदेशक पैरामेडिकल द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण आदेश को तत्काल निरस्त करते हुए जांच कराने की मांग किया है. उनका कहना है कि स्थानांतरण में भारी पैमाने पर धन उगाही का कार्यक्रम भी चलाया गया है. बीते वर्षों में भी पैरामेडिकल कर्मचारियों के इसी प्रकार ट्रांसफर किए गए थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्यवाही करते हुए विभाग के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों पर मचा घमासान, ACS के इस आदेश पर भड़के हैं कर्मचारी
जेएन तिवारी ने उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि निदेशक पैरामेडिकल डॉ. निरुपमा दीक्षित द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण की जांच कराकर तत्काल उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए. संयुक्त परिषद नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण के सभी साक्ष्य उप मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.