लखनऊ : पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (central intelligence agencies) ने अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद पहले जुमे की नमाज और त्योहारों को देखते हुए किया गया है. इसी को देखते हुए यूपी डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के कप्तानों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, वहीं संवेदनशील इलाकों में स्थित मस्जिदों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए यूपी सरकार को चेताया है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सतर्क रहें. पीएफआई समर्थकों द्वारा बंद और बवाल की आशंका व्यक्त की गई है. जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जुमे की नमाज, नवरात्र, रामलीला, दशहरा, बारावफात व दीवाली को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अतिसंवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की जाए, साथ ही गलियों में टुकड़ियों में फोर्स तैनात की जाए. एडीजी ने कहा है कि ड्रोन की सहायता से गलियों व छतों पर नजर रखी जाए. यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो उसे तत्काल उससे पूछताछ की जाए यदि शक हो तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है. यही नहीं मुख्यालय व जिला स्तर पर मौजूद सोशल मीडिया सेल को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया में कोई अफवाह उड़ती दिखती है तो उसका खंडन किया जाए. वहीं विवादित पोस्ट को सम्बंधित सोशल मीडिया कंपनी से बात करके तत्काल उसे डिलीट कराया जाए. यही नहीं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए.
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर बैठक की, दिए ये निर्देश