ETV Bharat / city

एकेटीयू विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के नये क्षेत्रों में करेगा प्रशिक्षित - इंजीनियरिंग के नये क्षेत्रों में करेगा प्रशिक्षित

प्रथम फेज में 17 कार्यशालाओं के दौरान कई विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्रों को जानकारी दी है. अब दूसरे फेज के तहत नई तकनीकी पर कार्यशालाएं शुरू होने जा रही हैं.

एकेटीयू
एकेटीयू
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:58 PM IST

लखनऊ: डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फाॅर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से शनिवार को इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित हुईं. प्रथम फेज में 17 कार्यशालाओं के दौरान कई विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्रों को जानकारी दी है. अब दूसरे फेज के तहत नई तकनीकी पर कार्यशालाएं शुरू होने जा रही हैं. जिससे कि छात्रों को नई जानकारी मिल सके.

कार्यशालाओं के क्रम में 3 से 4 जून को इलेक्ट्रोकमेस्ट्री अप्लीकेशन पर डाॅ. गोपाल छात्रों को ऑनलाइन मोड में जानकारी देंगे. वहीं 13 से 15 जून को ऑफलाइन मोड में इंट्रोडक्शन टू ब्लाॅकचेन टेक्नोलाॅजी पर डाॅ. वृंदा यादव और दिव्यांशु चौहान अपने अनुभव साझा करेंगे. इसके बाद 16 से 17 जून को ए ब्रीफ इंट्रोडक्शन एंड हैंड्स ऑन थ्री डी प्रिंटिंग पर ऑनलाइन मोड पर डाॅ. राबेश कुमार सिंह छात्रों को जानकारी देंगे.

इसी क्रम में ए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन पर ऑफलाइन मोड में 20 से 24 जून को आयोजित कार्यशाला में डाॅ. अनुज कुमार शर्मा विस्तार से प्रकाश डालेंगे. वहीं 23 से 25 जून को ऑनलाइन मोड में प्रो. एमके दत्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीप लर्निंग एंड मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को बताएंगे. इसके बाद 7 से 8 जुलाई को लेबोरेटरी टेक्निक्स फाॅर नैनोमैटेरियल्स सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन पर आयोजित कार्यशाला में डाॅ. चंद्रेश कुमार रस्तोगी और डाॅ. एवी उलास ऑफलाइन मोड में छात्रों से रूबरू होंगे. जबकि 28 से 29 जुलाई को इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स पर ऑफलाइन मोड में डाॅ. जितेंद्र कुमार छात्रों को जानकारी देंगे.

ऐसे कर सकते हैं प्रतिभाग: इन कार्यशालाओं में छात्र निशुल्क पंजीकरण के जरिये प्रतिभाग कर सकते हैं. छात्र कैश की वेबसाइट पर जाकर दिये गये लिंक पर पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यशाला में बीटेक तृतीय व चतुर्थ वर्ष और एमएससी फिजिक्स और कमेस्ट्री के छात्र ही प्रतिभाग कर सकते हैं. कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. वहीं पूर्व में आयोजित कार्यशालाओं के दौरान विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एंड स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग, एनर्जी कन्वर्जन एंड स्टोरेज, सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ नैनो मैटेरियल्स, नैनो टेक्नोलाॅजी इन दी ऑयल इंडस्ट्री के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित किया है.

ये भी पढ़ें : पार्क बनाने के लिए करोड़ों की जमीन ली थी लीज पर, बना दिया मैरिज लॉन

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि छात्रों को खुद उद्योग एवं कंपनियों की मांग के अनुसार तैयार करना होगा. इंजीनियरिंग के नये क्षेत्रों के बारें में जब तक छात्र नहीं जानेंगे तब तक उनके लिए रोजगार के अवसर की कमी रहेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. सेंटर फाॅर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अब नई चीजें भी जुड़ गयी हैं. ऐसे में छात्रों को उन्हें भी जानना बहुत जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फाॅर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से शनिवार को इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित हुईं. प्रथम फेज में 17 कार्यशालाओं के दौरान कई विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्रों को जानकारी दी है. अब दूसरे फेज के तहत नई तकनीकी पर कार्यशालाएं शुरू होने जा रही हैं. जिससे कि छात्रों को नई जानकारी मिल सके.

कार्यशालाओं के क्रम में 3 से 4 जून को इलेक्ट्रोकमेस्ट्री अप्लीकेशन पर डाॅ. गोपाल छात्रों को ऑनलाइन मोड में जानकारी देंगे. वहीं 13 से 15 जून को ऑफलाइन मोड में इंट्रोडक्शन टू ब्लाॅकचेन टेक्नोलाॅजी पर डाॅ. वृंदा यादव और दिव्यांशु चौहान अपने अनुभव साझा करेंगे. इसके बाद 16 से 17 जून को ए ब्रीफ इंट्रोडक्शन एंड हैंड्स ऑन थ्री डी प्रिंटिंग पर ऑनलाइन मोड पर डाॅ. राबेश कुमार सिंह छात्रों को जानकारी देंगे.

इसी क्रम में ए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन पर ऑफलाइन मोड में 20 से 24 जून को आयोजित कार्यशाला में डाॅ. अनुज कुमार शर्मा विस्तार से प्रकाश डालेंगे. वहीं 23 से 25 जून को ऑनलाइन मोड में प्रो. एमके दत्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीप लर्निंग एंड मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को बताएंगे. इसके बाद 7 से 8 जुलाई को लेबोरेटरी टेक्निक्स फाॅर नैनोमैटेरियल्स सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन पर आयोजित कार्यशाला में डाॅ. चंद्रेश कुमार रस्तोगी और डाॅ. एवी उलास ऑफलाइन मोड में छात्रों से रूबरू होंगे. जबकि 28 से 29 जुलाई को इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स पर ऑफलाइन मोड में डाॅ. जितेंद्र कुमार छात्रों को जानकारी देंगे.

ऐसे कर सकते हैं प्रतिभाग: इन कार्यशालाओं में छात्र निशुल्क पंजीकरण के जरिये प्रतिभाग कर सकते हैं. छात्र कैश की वेबसाइट पर जाकर दिये गये लिंक पर पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यशाला में बीटेक तृतीय व चतुर्थ वर्ष और एमएससी फिजिक्स और कमेस्ट्री के छात्र ही प्रतिभाग कर सकते हैं. कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. वहीं पूर्व में आयोजित कार्यशालाओं के दौरान विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एंड स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग, एनर्जी कन्वर्जन एंड स्टोरेज, सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ नैनो मैटेरियल्स, नैनो टेक्नोलाॅजी इन दी ऑयल इंडस्ट्री के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित किया है.

ये भी पढ़ें : पार्क बनाने के लिए करोड़ों की जमीन ली थी लीज पर, बना दिया मैरिज लॉन

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि छात्रों को खुद उद्योग एवं कंपनियों की मांग के अनुसार तैयार करना होगा. इंजीनियरिंग के नये क्षेत्रों के बारें में जब तक छात्र नहीं जानेंगे तब तक उनके लिए रोजगार के अवसर की कमी रहेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. सेंटर फाॅर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अब नई चीजें भी जुड़ गयी हैं. ऐसे में छात्रों को उन्हें भी जानना बहुत जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.