ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री कर रहे सिर्फ हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत: अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी

यूपी में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रही है.

akhilesh-yadav-blames-cm-yogi-adityanath-over-issues-of-flood-victims
akhilesh-yadav-blames-cm-yogi-adityanath-over-issues-of-flood-victims
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:25 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ की आपदा को लेकर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को तत्काल बाढ़ पीड़ितों की मदद युद्धस्तर पर करनी चाहिए. अभी तक मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. जमीन पर कोई राहत बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड पूर्वांचल में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. हजारों हेक्टेयर फसल जलमग्न है. पशुओं के सामने चारे का संकट है. जलमग्न गांवों में फंसे लोगों तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची. इटावा, जालौन, औरैया, प्रयागराज, कौशाम्बी, हमीरपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी सहित दर्जनों जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने बीते चार वर्षों में बाढ़ से निपटने की दिशा में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई. बारिश के पहले बंधों की मरम्मत और आपदा राहत का बंदरबांट हो गया. इस कारण बाढ़ की विभीषिका ने विकराल रूप ले लिया. बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके लोगों को कोई राहत नहीं मिली. फसलों के नुकसान से अन्नदाता की कमर टूट गई. गंगा, यमुना, बेतवा, शारदा, कुआनों समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से समीपवर्ती इलाके पानी में डूब गये हैं.

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो पूरी क्षमता से बाढ़ पीड़ितों की मदद में लग जाएं. उत्तर प्रदेश सरकार राहत के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रही है. हवा-हवाई बयानों से भाजपा स्वयं अपनी पीठ ठोंक रही है. राहत शिविर में अव्यवस्थाएं हावी हैं. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों के नाम पर जनता के साथ धोखा किया है. भाजपा की नीतियां जनता के विरुद्ध हैं. संकट के समय भाजपा गायब हो जाती है. झूठे और भ्रामक विज्ञापनों के सहारे जनता को गुमराह कर लोकतंत्र पर कब्जा करना ही भाजपा का लक्ष्य है. जनता इस सच्चाई को जान गई है.


ये भी पढ़ें- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा

अखिलेश यादव ने प्रख्यात रंगमंच एवं सिने अभिनेता अनुपम श्याम ओझा (63 वर्ष) के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता मुशीर अहमद के पिता कबीर अहमद के निधन पर श्रद्धांजलि दी.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ की आपदा को लेकर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को तत्काल बाढ़ पीड़ितों की मदद युद्धस्तर पर करनी चाहिए. अभी तक मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. जमीन पर कोई राहत बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड पूर्वांचल में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. हजारों हेक्टेयर फसल जलमग्न है. पशुओं के सामने चारे का संकट है. जलमग्न गांवों में फंसे लोगों तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची. इटावा, जालौन, औरैया, प्रयागराज, कौशाम्बी, हमीरपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी सहित दर्जनों जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने बीते चार वर्षों में बाढ़ से निपटने की दिशा में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई. बारिश के पहले बंधों की मरम्मत और आपदा राहत का बंदरबांट हो गया. इस कारण बाढ़ की विभीषिका ने विकराल रूप ले लिया. बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके लोगों को कोई राहत नहीं मिली. फसलों के नुकसान से अन्नदाता की कमर टूट गई. गंगा, यमुना, बेतवा, शारदा, कुआनों समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से समीपवर्ती इलाके पानी में डूब गये हैं.

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो पूरी क्षमता से बाढ़ पीड़ितों की मदद में लग जाएं. उत्तर प्रदेश सरकार राहत के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रही है. हवा-हवाई बयानों से भाजपा स्वयं अपनी पीठ ठोंक रही है. राहत शिविर में अव्यवस्थाएं हावी हैं. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों के नाम पर जनता के साथ धोखा किया है. भाजपा की नीतियां जनता के विरुद्ध हैं. संकट के समय भाजपा गायब हो जाती है. झूठे और भ्रामक विज्ञापनों के सहारे जनता को गुमराह कर लोकतंत्र पर कब्जा करना ही भाजपा का लक्ष्य है. जनता इस सच्चाई को जान गई है.


ये भी पढ़ें- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा

अखिलेश यादव ने प्रख्यात रंगमंच एवं सिने अभिनेता अनुपम श्याम ओझा (63 वर्ष) के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता मुशीर अहमद के पिता कबीर अहमद के निधन पर श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.