लखनऊ: जमानत पर जेल से बाहर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के आवाज को दबाने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा. योगी सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अजय कुमार लल्लू ने बेसिक शिक्षा मंत्री और पशुधन विभाग के राज्यमंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग भी की.
प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया
अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया. प्रदेश सरकार नहीं चाहती थी कि प्रवासी मजदूरों को बस मिले, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की बसों को अनुमित नहीं दी. जब कांग्रेस की बसें राजस्थान से यूपी बॉर्डर पर पहुंच गईं, तो सरकार डर गई.
प्रवासी श्रमिकों की मदद पर भेजा जेल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि सरकार ने उन्हें प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जेल भेजा. योगी सरकार पर आरोप लगाते अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि प्रवासी मजदूरों की मदद की जाए. उन्होंने बताया कि वे योगी सरकार से डरने वाले नहीं हैं.
जेल में हुआ उत्पीड़न
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि उन्हें प्रवासी श्रमिकों की मदद करने पर जेल भेजा गया, जहां उनका उत्पीड़न हुआ. उन्हें वकील से तक नहीं मिलने दिया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने जेल में सामान्य कैदियों की तरह ही दिन बिताए और जेल में झाड़ू भी लगाई. लाइन लगाकर खाना खाया. उन सभी नियमों का पालन किया, जो एक सामान्य कैदी को करना पड़ता है.
किसानों की आवाज बनेगी कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी यूपी में गरीब, मजदूरों, किसानों, नौजवानों की आवाज बनेगी. प्रदेश में पीड़ितों की लड़ाई के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: डायल 112 मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना संक्रमण