ETV Bharat / city

फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं, चुनौतियों का सामना करने को तैयार तो मिलेगी सफलता : सतीश कौशिक - सहायक निर्देशक शेखर कपूर

राजधानी के सनतकदा में कागज-2 फिल्म की शूटिंग चल रही है. बॉलीवुड एक्टर एंड डायरेक्टर सतीश कौशिक इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान सतीश कौशिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला
बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:24 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सनतकदा में कागज-2 फिल्म की शूटिंग चल रही है. बॉलीवुड एक्टर एंड डायरेक्टर सतीश कौशिक इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर सतीश कौशिक प्रेम, स्वर्ग, राजा बाबू, राजा जी और जॉली एलएलबी जैसी अनेकों फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल वह राजधानी में रहकर यहां की नजाकत और जायके का भी आनंद ले भी ले रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से सतीश कौशिक ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है, लेकिन अगर वह तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लखनऊ आना बेहद पसंद है. कागज-2 फिल्म पूरी तरह से एक सोशल मैसेज पर आधारित है. इससे पहले काजल-1 फिल्म रिलीज हो चुकी है. जिसमें पंकज त्रिपाठी ने शानदार अभिनय किया था. उम्मीद है कि कागज-2 भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी. बातचीत के दौरान बताया कि यहां की तहजीब, स्वाद और जायके की अलग ही बात है. हमारी बेगम को लखनऊ चिकनकारी के कपड़े बेहद पसंद हैं. उन्होंने मंगवाये भी हैं. 30 दिनों में एक भी दिन हमें घूमने का मौका नहीं मिला, लेकिन बेगम की आज्ञा सर आंखों पर.

बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



बता दें कि सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक शेखर कपूर के साथ फिल्म मासूम से की. इस फिल्म में सहायक निर्देशक होने के साथ-साथ उन्होंने अभिनय भी किया था. उन्होंने बतौर निर्देशक पारी की शुरुआत अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा से की, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली. उसके बाद उन्होंने प्रेम फिल्म निर्देशित की, जो अभिनेत्री तब्बू की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' निर्देशित की, जो उस समय की हिट फिल्म साबित हुई. सिर्फ निर्देशन में ही नहीं बल्कि सतीश कौशिक अभिनय करने में काफी मंझे हुए हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका अदा की है. उनकी सबसे यादगार फिल्म मिस्टर इंडिया है. जिसमें उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था. जिसके बाद लोग उन्हें कैलेंडर के नाम से सम्बोधित करने लगे थे. उन्हें उनके बेहतरीन कामों के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें : आयुष विभाग के 105 कॉलेजों का होगा अपना विश्वविद्यालय : दयाशंकर मिश्र दयालु
युवाओं को दिया मैसेज : एक्टर सतीश कौशिक ने युवाओं के लिए कहा कि अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो उनके पास सोशल मीडिया एक अच्छा मंच है. आज सोशल मीडिया की ताकत से हर कोई वाकिफ है. अगर आपके अंदर काबिलियत है तो आप घर बैठे उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कीजिए. अगर आप ऑडिशन देना चाहते हैं तो आप वीडियो बनाकर ऑनलाइन सेंड कर सकते हैं. युवाओं को यह समझना होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है, लेकिन अगर वह तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो सफलता जरूर मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के सनतकदा में कागज-2 फिल्म की शूटिंग चल रही है. बॉलीवुड एक्टर एंड डायरेक्टर सतीश कौशिक इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर सतीश कौशिक प्रेम, स्वर्ग, राजा बाबू, राजा जी और जॉली एलएलबी जैसी अनेकों फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल वह राजधानी में रहकर यहां की नजाकत और जायके का भी आनंद ले भी ले रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से सतीश कौशिक ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है, लेकिन अगर वह तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लखनऊ आना बेहद पसंद है. कागज-2 फिल्म पूरी तरह से एक सोशल मैसेज पर आधारित है. इससे पहले काजल-1 फिल्म रिलीज हो चुकी है. जिसमें पंकज त्रिपाठी ने शानदार अभिनय किया था. उम्मीद है कि कागज-2 भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी. बातचीत के दौरान बताया कि यहां की तहजीब, स्वाद और जायके की अलग ही बात है. हमारी बेगम को लखनऊ चिकनकारी के कपड़े बेहद पसंद हैं. उन्होंने मंगवाये भी हैं. 30 दिनों में एक भी दिन हमें घूमने का मौका नहीं मिला, लेकिन बेगम की आज्ञा सर आंखों पर.

बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



बता दें कि सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक शेखर कपूर के साथ फिल्म मासूम से की. इस फिल्म में सहायक निर्देशक होने के साथ-साथ उन्होंने अभिनय भी किया था. उन्होंने बतौर निर्देशक पारी की शुरुआत अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा से की, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली. उसके बाद उन्होंने प्रेम फिल्म निर्देशित की, जो अभिनेत्री तब्बू की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' निर्देशित की, जो उस समय की हिट फिल्म साबित हुई. सिर्फ निर्देशन में ही नहीं बल्कि सतीश कौशिक अभिनय करने में काफी मंझे हुए हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका अदा की है. उनकी सबसे यादगार फिल्म मिस्टर इंडिया है. जिसमें उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था. जिसके बाद लोग उन्हें कैलेंडर के नाम से सम्बोधित करने लगे थे. उन्हें उनके बेहतरीन कामों के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें : आयुष विभाग के 105 कॉलेजों का होगा अपना विश्वविद्यालय : दयाशंकर मिश्र दयालु
युवाओं को दिया मैसेज : एक्टर सतीश कौशिक ने युवाओं के लिए कहा कि अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो उनके पास सोशल मीडिया एक अच्छा मंच है. आज सोशल मीडिया की ताकत से हर कोई वाकिफ है. अगर आपके अंदर काबिलियत है तो आप घर बैठे उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कीजिए. अगर आप ऑडिशन देना चाहते हैं तो आप वीडियो बनाकर ऑनलाइन सेंड कर सकते हैं. युवाओं को यह समझना होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है, लेकिन अगर वह तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो सफलता जरूर मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.