लखनऊ : राजधानी के काकोरी ब्लाॅक के अंतर्गत पारा थाने के कंपोजिट विद्यालय भरोसा (Composite Vidyalaya Bharosa) में आरोपी शिक्षिका के अचानक पहुंचने से विद्यालय में हंगामा मच गया. स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र शिक्षिका को देखकर भागने लगे. जिसके बाद शिक्षक कक्षाओं में ताला लगाकर चले गये. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस से विद्यालय की सुरक्षा की मांग की है.
शिक्षकों के अनुसार, विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका मानसिक रूप से बीमार है. वह अक्सर बिना वजह आक्रोशित हो जाती है और विद्यालय में रखी चीजों को फेंकने लगती है. ऐसी हरकत से बच्चे क्या शिक्षक भी भयभीत हो जाते हैं. तरह-तरह की बातें होने लगती हैं. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षिका करीब एक माह से स्कूल में ऐसी हरकत कर रही है. स्कूल में पंजीकृत करीब 350 बच्चों में से 200 बच्चे डर की वजह से स्कूल नहीं आ रहे हैं. शिक्षिका रसोइया, अभिभावकों तथा प्रशिक्षु शिक्षकों से कई बार मारपीट व गलत व्यवहार कर चुकी है. आरोपी शिक्षिका ने मंगलवार को टेनिस शिक्षक की पिटाई कर दी थी. बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा के लिए स्कूल में पुलिस लगानी पड़ी थी, जिसके बाद अभिभावकों ने बीएसए अरुण कुमार से शिकायत की थी. जिसके बाद जांच में पता चला था कि शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके बाद बीएसए ने शिक्षिका के पिता से बेटी को स्कूल भेजने के लिए मना किया था और इलाज के लिए कहा था.
कंपोजिट स्कूल विद्यालय भरोसा के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को आरोपित शिक्षिका के अचानक स्कूल पहुंचने पर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सहायक शिक्षिका का बर्ताव ऐसा है कि वह अचानक ऐसी हरकत करने लगती है. बच्चे तो बच्चे शिक्षक भी भयभीत हो जाते हैं. सोमवार को उसके अचानक आने से विद्यालय के शिक्षक व छात्र भयभीत होकर स्कूल से भाग निकले.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 30 नवंबर को सीएम योगी करेंगे गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास
इंस्पेक्टर पारा प्रतिभल तिवारी ने जानकारी दी कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय की सुरक्षा को लेकर पुलिस मांगी है. बहुत जल्द विद्यालय की सुरक्षा के लिए सिपाही तैनात कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : गोमती रिवर फ्रंट पर होगी लखनऊ की मुख्य छठ पूजा, एलडीए करेगा ये तैयारियां