लखनऊ : लखनऊ नगर निगम की सीमा में जोड़े गए 88 नए गांव की साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेखपालों को सौंप दी गई है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को लेखपालों को सफाई का नोडल बनाया है. साथ ही नगर निगम टीम लगाकर अगले एक सप्ताह तक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से सदस्य विधान परिषद, विधानसभा व जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में जिलाधिकारी को आमजनमानस की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को विद्युत, नगर निगम व राजस्व विभाग से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित प्रकरणों के सम्बंध में सप्ताह में एक बार जूम मीटिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा : बैठक में आए जनप्रतिनिधियों ने अवैध कब्जा व शासकीय भूमियों पर किये गए अतिक्रमण के सम्बंध में भी अवगत कराया. जिलाधिकारी ने बताया कि कब्जों को हटवाने और भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बैठक में विधायक ने 88 गांव जोकि नगर निगम सीमा में आए हैं उनमें जल निकासी की समस्या के सम्बंध में भी अवगत कराया.
बैठक में सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का सर्वे कराने को कहा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी काफी लोग हैं जो कि पात्र हैं और उनके पास आवास नहीं हैं. जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खंड विकास अधिकारी ऐसे पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं.
ये भी पढ़ें : लखनऊ में खोलते ही घर का गेट गिरा, मासूम की दबकर मौत
बैठक में सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, नगर निगम, विद्युत विभाग समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप