लखनऊ: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. खाने-पीने के सामान, ईंधन और बिजली के दाम में इजाफा होने से थोक महंगाई डबल डिजिट में पहुंच गई है.
उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि 4 साल में आटे के दाम 42% बढ़े, पेट्रोल 110 का हो गया. डीजल 105, सरसों का तेल 200 पार, गैस सिलिंडर 1000 के पार, सब्जियां महंगी, तेल महंगा और आम जनता का जीना महंगा. मोदी सरकार इवेंट मैनेजमेंट में मस्त है और आम जनता त्रस्त है.
इसे भी पढ़ेंः ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही ईदगाह के सर्वे की मांग, एक जुलाई को होगी सुनवाई
उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है जिससे देश की जनता जीते जी मरने पर मजबूर हो रही है. भाजपा सरकार के निर्णय देश की जनता को परेशान कर रहे हैं. देश की जनता की भावनाएं भड़काकर सत्ता में बने रहना भाजपा का परम लक्ष्य है. संजय सिंह ने कहा कि खाने-पीने के सामान से लेकर तेल के दाम बढ़ने से रिटेल महंगाई 8 साल के पीक पर पहुंच चुकी है. क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के लिए अप्रैल में इंफ्लेशन 69.07% रहा. वहीं, फ्यूल और पावर की महंगाई दर बढ़कर 38.66% पर जा पहुंची है.
संजय सिंह ने कहा कि यह कैसा भाजपा का शासन काल है कि जिसमें सस्ती नाम की कोई चीज है ही नहीं. उन्होंने कहा कि सब्जियों, गेहूं, फल और आलू की कीमतें अप्रैल में सालाना आधार पर तेजी से बढ़ी जिसके चलते खाने के सामान की महंगाई बढ़ती जा रही. जनता को सहूलित देना सरकार का पहला कर्तव्य होता है लेकिन मोदी सरकार तो जनता पर एक के बाद एक महंगाई का बोझ डालकर उससे जीने का अधिकार भी छीनने में लगी है. संजय सिंह ने सरकार से तत्काल महंगाई पर नियंत्रण कर जनता को राहत देने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप