ETV Bharat / city

यह हैं आम आदमी पार्टी के खास चेहरे, यूपी के चुनावी मैदान में वीआईपी सीटों पर दिखाएंगे दम - up news in hindi

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 170 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. यह प्रभारी ही संबंधित विधान सभा सीट से संभावित प्रत्यशी भी होंगे. इस सूची में अमेठी, कौशांबी की सिराथू, इटावा, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, शाहजहांपुर नगर जैसी सीटें भी शामिल हैं. यह वीआईपी सीटें हैं.

aam-aadmi-party-important-candidate-for-up-assembly-elections-2022-in-lucknow
aam-aadmi-party-important-candidate-for-up-assembly-elections-2022-in-lucknow
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:42 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 170 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. यह प्रभारी ही संबंधित विधान सभा सीट से संभावित प्रत्यशी भी होंगे. इस सूची में अमेठी, कौशांबी की सिराथू, इटावा, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, शाहजहांपुर नगर जैसी सीटें भी शामिल हैं. यह वीआईपी सीटें हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता चुनाव लड़ते हैं. खास बात यह है कि इन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षाविद्, किसान, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर आदि शामिल हैं.

मलिहाबाद: 26 साल के युवक को उतारा
लखनऊ की मलिहाबाद सीट से आम आदमी पार्टी ने ललित वाल्मीकि को विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है. 26 वर्षीय ललित पेशे से ठेकेदार हैं. लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में लगे हुए हैं. इस सीट से वर्तमान समय में केंद्रीय मंत्री कौशल किसोर की पत्नी जयदेवी विधायक हैं.


लखनऊ पूर्व: आशुतोष टंडन से होगा विजय कुमार सिंह का मुकाबला
लखनऊ पूर्व विधान सभा सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण और वीआईपी सीटों में से एक है. यहां 2017 में आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने जीत हासिल की थी, जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री हैं. इस संसदीय क्षेत्र के सांसद राजनाथ सिंह हैं. 2022 के चुनाव में यहां कैबिनेट मंत्री से लेकर रक्षामंत्री तक की साख जुड़ेगी. यहां आम आदमी पार्टी ने विजय कुमार सिंह को प्रभारी बनाया है. वह पेशे से समाजसेवी हैं. 15 साल तक सपा के कार्यकर्ता रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उन्नाव प्रभारी होने के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.


सिराथू : उपमुख्यमंत्री के घर पर यह देंगे चुनौती
सिराथू विधान सभा सीट प्रदेश के कौशांबी जिले का हिस्सा है. 2012 में पहली बार केशव प्रसाद मौर्या ने यहां भाजपा को जीत दिलाई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में केशव मौर्य सिराथू को छोड़ इलाहाबाद की फूलपुर सीट से चुनाव लड़े. सीट खाली होने पर सिराथू में उप चुनाव हुए, जिसमें बसपा छोड़ सपा से जुड़े वाचस्पति विधायक चुने गए. इस बार का चुनाव केशव प्रसाद मौर्या के लिए बेहद अहम है. यहां से आम आदमी पार्टी ने विष्णु कुमार जायसवाल को विधानसभा प्रभारी बनाया है.


अमेठी: गांधी परिवार के गढ़ में उतरे यह धुरंधर
अमेठी जिला हमेशा से ही राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है. इसे गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ कहा जाता है. वर्तमान में यहां भाजपा हावी ही. गांधी परिवार के इस गढ़ पर फतह के लिए आप ने नए चेहरों को उतारा है. इनमें अमेठी की गौरीगंज विधान सभा सीट पर शिव प्रसाद कश्यप और अमेठी सीट पर सूर्यभान तिवारी शामिल हैं.


जातीय समीकरणों पर हैं जोर
आप विकास की बात भले ही कर रही हो, लेकिन पार्टी जातीय समीकरणों पर काफी जोर दे रही है. अभी तक 170 सीट पर प्रभारियों की घोषणा की गई हैं. दूसरी सूची में पिछड़े वर्ग से 29 प्रभारी बनाकर सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. इससे पहले जारी की गई सूची में 100 में से 35 नाम प‍िछड़े वर्ग से थे. वहीं, दूसरी सूची में 19 ब्राह्मण, 13 दलित और 5 मुस्लिम नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. सभाजीत स‍िंह ने बताया कि सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान, किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है. प्रबुद्ध वर्ग को इसमें समुचित को प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व देने का पूरा प्रयास क‍िया गया है. सूची में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट से ललित वाल्मीकि और बक्शी का तालाब सीट से पंकज यादव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी रोकने में नाकाम रही है योगी सरकार: लालजी वर्मा

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 170 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. यह प्रभारी ही संबंधित विधान सभा सीट से संभावित प्रत्यशी भी होंगे. इस सूची में अमेठी, कौशांबी की सिराथू, इटावा, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, शाहजहांपुर नगर जैसी सीटें भी शामिल हैं. यह वीआईपी सीटें हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता चुनाव लड़ते हैं. खास बात यह है कि इन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षाविद्, किसान, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर आदि शामिल हैं.


वीआईपी सीट, चर्चित चेहरे बनाम 'आप' के प्रभारी

  • सरोजनीनगर- राज्यमंत्री स्वाति सिंह बनाम रोहित श्रीवास्तव
  • मलिहाबाद- केंद्रीय मंत्री की पत्नी जयदेवी बनाम ललित वाल्मीकि
  • लखनऊ मध्य- कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक बनाम नदीम अशरफ जायसी
  • मोहनलालगंज- अम्ब्रीश सिंह पुष्कर बनाम सूरज कुमार
  • इलाहाबाद उत्तर- हर्षवर्धन बाजपेयी बनाम संजीव मिश्रा
  • इलाहाबाद दक्षिणी- नन्‍द गोपाल गुप्ता 'नन्‍दी' बनाम डॉ. अल्ताफ अहमद
  • शाहजहांपुर- सुरेश कुमार खन्‍ना बनाम राजीव यादव
  • जालौन माधौगढ़- मूलचन्‍द्र सिंह बनाम आशीष गुर्जर
  • इटावा भरथना- सावित्री कठेरिया बनाम सत्यनारायण दोहरे
  • इटावा- सरिता भदौरिया बनाम अजब सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 170 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. यह प्रभारी ही संबंधित विधान सभा सीट से संभावित प्रत्यशी भी होंगे. इस सूची में अमेठी, कौशांबी की सिराथू, इटावा, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, शाहजहांपुर नगर जैसी सीटें भी शामिल हैं. यह वीआईपी सीटें हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता चुनाव लड़ते हैं. खास बात यह है कि इन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षाविद्, किसान, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर आदि शामिल हैं.

मलिहाबाद: 26 साल के युवक को उतारा
लखनऊ की मलिहाबाद सीट से आम आदमी पार्टी ने ललित वाल्मीकि को विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है. 26 वर्षीय ललित पेशे से ठेकेदार हैं. लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में लगे हुए हैं. इस सीट से वर्तमान समय में केंद्रीय मंत्री कौशल किसोर की पत्नी जयदेवी विधायक हैं.


लखनऊ पूर्व: आशुतोष टंडन से होगा विजय कुमार सिंह का मुकाबला
लखनऊ पूर्व विधान सभा सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण और वीआईपी सीटों में से एक है. यहां 2017 में आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने जीत हासिल की थी, जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री हैं. इस संसदीय क्षेत्र के सांसद राजनाथ सिंह हैं. 2022 के चुनाव में यहां कैबिनेट मंत्री से लेकर रक्षामंत्री तक की साख जुड़ेगी. यहां आम आदमी पार्टी ने विजय कुमार सिंह को प्रभारी बनाया है. वह पेशे से समाजसेवी हैं. 15 साल तक सपा के कार्यकर्ता रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उन्नाव प्रभारी होने के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.


सिराथू : उपमुख्यमंत्री के घर पर यह देंगे चुनौती
सिराथू विधान सभा सीट प्रदेश के कौशांबी जिले का हिस्सा है. 2012 में पहली बार केशव प्रसाद मौर्या ने यहां भाजपा को जीत दिलाई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में केशव मौर्य सिराथू को छोड़ इलाहाबाद की फूलपुर सीट से चुनाव लड़े. सीट खाली होने पर सिराथू में उप चुनाव हुए, जिसमें बसपा छोड़ सपा से जुड़े वाचस्पति विधायक चुने गए. इस बार का चुनाव केशव प्रसाद मौर्या के लिए बेहद अहम है. यहां से आम आदमी पार्टी ने विष्णु कुमार जायसवाल को विधानसभा प्रभारी बनाया है.


अमेठी: गांधी परिवार के गढ़ में उतरे यह धुरंधर
अमेठी जिला हमेशा से ही राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है. इसे गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ कहा जाता है. वर्तमान में यहां भाजपा हावी ही. गांधी परिवार के इस गढ़ पर फतह के लिए आप ने नए चेहरों को उतारा है. इनमें अमेठी की गौरीगंज विधान सभा सीट पर शिव प्रसाद कश्यप और अमेठी सीट पर सूर्यभान तिवारी शामिल हैं.


जातीय समीकरणों पर हैं जोर
आप विकास की बात भले ही कर रही हो, लेकिन पार्टी जातीय समीकरणों पर काफी जोर दे रही है. अभी तक 170 सीट पर प्रभारियों की घोषणा की गई हैं. दूसरी सूची में पिछड़े वर्ग से 29 प्रभारी बनाकर सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. इससे पहले जारी की गई सूची में 100 में से 35 नाम प‍िछड़े वर्ग से थे. वहीं, दूसरी सूची में 19 ब्राह्मण, 13 दलित और 5 मुस्लिम नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. सभाजीत स‍िंह ने बताया कि सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान, किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है. प्रबुद्ध वर्ग को इसमें समुचित को प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व देने का पूरा प्रयास क‍िया गया है. सूची में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट से ललित वाल्मीकि और बक्शी का तालाब सीट से पंकज यादव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी रोकने में नाकाम रही है योगी सरकार: लालजी वर्मा

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 170 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. यह प्रभारी ही संबंधित विधान सभा सीट से संभावित प्रत्यशी भी होंगे. इस सूची में अमेठी, कौशांबी की सिराथू, इटावा, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, शाहजहांपुर नगर जैसी सीटें भी शामिल हैं. यह वीआईपी सीटें हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता चुनाव लड़ते हैं. खास बात यह है कि इन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षाविद्, किसान, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर आदि शामिल हैं.


वीआईपी सीट, चर्चित चेहरे बनाम 'आप' के प्रभारी

  • सरोजनीनगर- राज्यमंत्री स्वाति सिंह बनाम रोहित श्रीवास्तव
  • मलिहाबाद- केंद्रीय मंत्री की पत्नी जयदेवी बनाम ललित वाल्मीकि
  • लखनऊ मध्य- कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक बनाम नदीम अशरफ जायसी
  • मोहनलालगंज- अम्ब्रीश सिंह पुष्कर बनाम सूरज कुमार
  • इलाहाबाद उत्तर- हर्षवर्धन बाजपेयी बनाम संजीव मिश्रा
  • इलाहाबाद दक्षिणी- नन्‍द गोपाल गुप्ता 'नन्‍दी' बनाम डॉ. अल्ताफ अहमद
  • शाहजहांपुर- सुरेश कुमार खन्‍ना बनाम राजीव यादव
  • जालौन माधौगढ़- मूलचन्‍द्र सिंह बनाम आशीष गुर्जर
  • इटावा भरथना- सावित्री कठेरिया बनाम सत्यनारायण दोहरे
  • इटावा- सरिता भदौरिया बनाम अजब सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.