लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार किया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमारा हमेशा से ही उद्देश्य रहा है कि हर वर्ग, हर समुदाय तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके.
आप सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की सहमति के बाद माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने विभिन्न जिलों के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं. शकील मलिक ने कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार बहुत आवश्यक है. जिसके माध्यम से हम लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं से अवगत हो सकेंगे. शकील मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हमेशा से ही उद्देश्य रहा है कि हर वर्ग, हर समुदाय तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके. शकील मलिक ने आप सांसद संजय सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सहमति के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार किया जा रहा है जो अल्पसंख्यकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी के अलावा आज तक किसी राजनीतिक दल ने अल्पसंख्यकों के जमीनी मुद्दों को हल करने का प्रयास नहीं किया है.
साथ ही माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों को सशक्त संगठन के लिये जिलों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इनमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और बिजनौर के प्रभारी इंजीनियर इमरान नंबरदार को बनाया गया है. मेरठ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में प्रभारी डॉ. गुरविंदर सिंह होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जनपदों में पार्टी के अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें : पांच माह में किसानों को दिए गए 18678 निजी नलकूप कनेक्शन
शकील मलिक ने सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में जिम्मेदारियों को आप सब अच्छी तरह से निभाएं और लोगों के जमीनी मुद्दों को हल करें. सभी चयनित लोगों ने आश्वासन दिया कि वह पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे.
यह भी पढ़ें : मृतक आश्रितों को दूसरे विभाग में भी नौकरी देने की तैयारी, मिलेगी बड़ी सहूलियत