लखनऊ : राजधानी स्थित लुलु मॉल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. परिवार के साथ पहुंची एक बच्ची का हाथ एस्केलेटर में फंस गया. एस्केलेटर में हाथ फंसने से बच्ची घायल हो गई. जिसके बाद माॅल में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में एस्केलेटर को रुकवाया गया. जिसके बाद घायल बच्ची को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल भेजा गया. घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. बता दें कि लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बने उत्तर भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल का उद्घाटन रविवार को हुआ था.
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत पत्र नहीं आया है, हालांकि हमने बाद में अपनी टीम को जांच पड़ताल करने के लिये भेजा था.
उन्होंने बताया कि टीम के पहुंचने तक परिजन बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल जा चुके थे. इस मामले में अगर आगे कोई शिकायत पत्र मिलता है कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप