लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,898 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में 759 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर गोरखपुर जिले में 387 और तीसरे नंबर पर कानपुर नगर में 316 नए मरीज मिले हैं.
प्रदेश भर में अब तक 3,808 मरीज 24 घंटों में अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,48,562 पहुंच गया है. इसके अलावा 51,325 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.
इसे भी पढे़ं- यूपी : ओवरटेक करने के दौरान दो रोडवेज बसों की टक्कर, छह की मौत